धनबाद: भौंरा की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग ने दामोदर नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. दो युवकों ने उस किशोरी को बचा लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
नाबालिग ने दामोदर नदी में लगाई छलांग
भौंरा की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग ने सुदामडीह के बिरसा पुलिस से दामोदर नदी में छलांग लगा दी. नाबालिग को नदी में छलांग लगाते एक व्यक्ति की नजर पड़ गई. उस व्यक्ति ने बिरसा पुल से सटे दुकान में बैठे दो साथी विकास कुमार और गौतम महता को मामले की जानकारी दी. दोनों बाइक पर सवार होकर बिरसा पुल पहुंचे. पुल के ऊपर से लड़की नदी में बहते हुए दिखाई दी. पानी के बहाव में लड़की पुल से काफी आगे निकल गई थी. दोनों साथी बाइक से नदी के किनारे तक पहुंचे. दोनों ने नदी में कूदकर लड़की की जान बचाने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पश्चिम बंगाल आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द
नाबालिग को भेजा गया पीएमसीएच
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को चासनाला स्वास्थ्य के केंद्र भेजवाया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए नाबालिग को पीएमसीएच भेज दिया. बताया जा रहा है कि लड़की भौरा स्थित अपने नाना के घर में रह रही थी. मंगलवार को वह अपने घर जाने के लिए जिद कर रही थी, जिसके बाद उसके नाना ने उसे कहा कि शाम तक चले जाना. इसके बाद वह नहाने की बात कहकर घर से निकल गईं.