धनबाद: देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जहां 17 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टी जोर शोर से प्रचार में लगे हैं. चुनावी दौरे के दौरान झारखंड सरकार की मंत्री जोबा मांझी धनबाद पहुंची. उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में यूपीए के उम्मीदवारों की जीत होगी.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर उपचुनावः हफिजुल हसन अंसारी की जीत पक्की करने के लिए मधुपुर के तीन दिवसीय दौरे पर रामेश्वर उरांव
चुनावी दौरे के दौरान धनबाद के सर्किट हाउस में जोबा मांझी ने अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मीडिया के सवालों के जवाब में जोबा मांझी ने कहा कि इस बार पूर्व मंत्री हाजीर हुसैन के बेटे को उम्मीदवार बनाया गया है, हाजी हुसैन अंसारी वहां के लोकप्रिय नेता थे और इस कारण से उनके बेटे को वहां की जनता भारी मतों से जीत दिलाएगी, जीत को लेकर किसी तरह कि कोई शंका ही नहीं है. उन्होंने कहा कि दुमका उपचुनाव में भी तरह-तरह की बातें विपक्षी नेताओं के ओर से कही जा रही थी, लेकिन सारी बातें धरी की धरी रह गई, इस बार भी मधुपुर विधानसभा का उपचुनाव यूपीए ही जीतेगी और बीजेपी की बोलती बंद हो जाएगी, झारखंड हित में हेमंत सोरेन सरकार अच्छा काम कर रही है और झारखंड की जनता उनके कार्यों से खुश है.
विधवा और वृद्धा पेंशन के लाभुकों की संख्या बढ़ाई जाएगा
जोबा मांझी ने कहा कि इस बार विधवा और वृद्धा पेंशन के लाभुकों की संख्या ढाई गुना बढ़ा दी गई है, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है, लोग मास्क ओर सामाजिक दूरी का पालन करें. उन्होंने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा और उसी तरीके से चुनाव प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.