धनबादः जिले के निरसा बराकर नदी के पांड्रा बैजरा घाट पर खनन और वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी की. नदी के बीच से आठ नावों को बालू की तस्करी करते पकड़ा गया है. इसके साथ बालू से भरे 9 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. हालांकि छापेमारी के लिए पहुंची टीम को देख तस्करी में जुटे लोग मौके से भागने में कामयाब रहे.
और पढ़ें- पलामूः क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को 12 घंटे तक नहीं मिला खाना, लोगों ने किया हंगामा
जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, सहायक खनन पदाधिकारी निशांत कुमार, टुंडी डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी और निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस ने यह छापेमारी की है. छापेमारी में पकड़े गए सभी आठ नावों को नदी के बीच से किनारे पर लाया गया. लोड बालू को खाली करवाकर जेसीबी से तोड़ दिया गया. जब्त किए गए नौ ट्रैक्टर को थाना को सौंप दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बालू घाट से खनन पर फिलहाल प्रशासन की ओर से रोक लगाई गई है. लेकिन तस्करी में जुटे आसपास के लोग ऊंचे दामों पर बेचने का काम कर रहे हैं.