धनबादः जिले में 27 सत्रों में कोविड 19 टीकाकरण अभियान चलाया गया. मंगलवार को मंडल कारा में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया. उपायुक्त ने बताया कि इस दिन 3004 लोगों को कोविड 19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया. इस दौरान जिले में 86 % लक्ष्य हासिल किया गया. उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने टीके की पहली डोज लेने वालों से समय पर दूसरी डोज लेने की भी अपील की है. साथ ही बताया कि बुधवार को जिले में 3500 लोगों को कोविड 19 प्रतिरोधी टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हुए डिस्चार्ज, 112 दिनों के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
कोविड 19 टीकाकरण को लेकर मंगलवार को उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 27 सेशन में 86% लक्ष्य हासिल कर 3004 लोगों का टीकाकरण किया गया. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में 481, सीएचसी झरिया में 312, तोपचांची में 168, टुंडी में 177, गोविंदपुर में 200, बलियापुर में 163, बाघमारा में 457, निरसा में 349, सेंट्रल अस्पताल में 22, एसएनएमएमसीएच में 59, सीआईएसएफ कोयला नगर में 270, पुलिस लाइन में 297 तथा मंडल कारा में 49 लोगों को टीका लगाया गया. उपायुक्त ने कहा कि हर सेशन साइट में टीकाकरण के बाद लाभुक के लिए सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की व्यवस्था की गई है. साथ ही टीकाकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और उनसे 28 दिन के बाद दूसरी डोज लेने का अनुरोध किया जा रहा है.
टीकाकरण के लिए दिए निर्देश
उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को 27 सेशन में 3500 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एमओआईसी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.