ETV Bharat / state

धनबाद: एसडीएम और चैंबर के बीच बैठक में बनी सहमति, शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें - जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में बैठक

धनबाद जिले में बुधवार को एसडीएम और चेंबर के बैठक का आयोजन किया गया. जहां लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर लगाम लगाने पर चर्चा की गई. वहीं बैठक में सहमति से यह फैसला लिया गया कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही दुकानें खोली जाएगी. इसी के साथ प्रतिदिन शाम 5 बजे के बाद सम्बंधित थाना क्षेत्र में थानेदार के साथ भ्रमण करेंगा.

dhanbad news
एसडीएम और चेंबर
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:58 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना वायरस का मामला बढ़ाता ही जा रहा है. संक्रमण पर काबू पाने के लिए और बाजारों में लोगों की अनावश्यक भीड़ को रोकने के उद्देश्य से बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जहां अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम और फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मौजूद रहे. जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने पर चर्चा की गई.


सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी दुकानें
बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 जुलाई से अगले आदेश तक, जिले की सभी दुकानें सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक ही खुलेगी. मिल्क बूथ और दवा दुकानें इस समय सीमा से बाहर रहेंगी. अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया संध्या 5 बजे के बाद दुकाने खुली नहीं रहनी चाहिए. इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन शाम को 5 बजे के बाद सम्बंधित थाना क्षेत्र में थानेदार के साथ भ्रमण करेंगे.

नियमों का पालन न करने पर दुकानदारों पर कार्रवाई
मीटिंग के बाद कहा गया कि लॉकडाउन के प्रावधानों के तहत दुकान में मिनिमम कर्मचारी, ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग समेत मास्क, ग्लव्स एवं तमाम नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी और दुकान को सील किया जाएगा. अगर फुटपाथ दुकानें भी 5 बजे के बाद खुली पाई जाती है तो इस दिशा में जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा. वैसे दुकानदार जो चैंबर के सदस्य नहीं है और बैठक में लिए गए निर्णय की अवेहलना करते है तो वैसे दुकानों की जांच कर तदोपरांत कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-धनबाद: तालाब बंदोबस्ती में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, भीड़ के बाद मत्स्य विभाग ने रद्द की प्रक्रिया


सहयोग करने वाले चैंबर को जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
बैठक में अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित क्षेत्र के चेंबर के अध्यक्ष, सचिव वोलेंटियर के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कराने का काम करें कि उनके क्षेत्र में शाम 5 बजे के बाद दुकानें खुली नहीं रहे. इस दिशा में जिला प्रशासन को सहयोग करने वाले चेंबर को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा.

सब्जी मंडी का बदला गया स्थान
चेंबर प्रतिनिधियों की ओर से मिली शिकायतों को भी एसडीएम ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन के समय प्रशासन ने जो स्थल चिन्हित किया है, सब्जी मंडी वापस उन्हीं स्थानों पर शिप्ट की जाएंगी. सब्जी मार्केट में सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसके मद्देनजर यह आदेश दिया गया है.

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना वायरस का मामला बढ़ाता ही जा रहा है. संक्रमण पर काबू पाने के लिए और बाजारों में लोगों की अनावश्यक भीड़ को रोकने के उद्देश्य से बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जहां अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम और फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मौजूद रहे. जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने पर चर्चा की गई.


सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी दुकानें
बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 जुलाई से अगले आदेश तक, जिले की सभी दुकानें सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक ही खुलेगी. मिल्क बूथ और दवा दुकानें इस समय सीमा से बाहर रहेंगी. अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया संध्या 5 बजे के बाद दुकाने खुली नहीं रहनी चाहिए. इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन शाम को 5 बजे के बाद सम्बंधित थाना क्षेत्र में थानेदार के साथ भ्रमण करेंगे.

नियमों का पालन न करने पर दुकानदारों पर कार्रवाई
मीटिंग के बाद कहा गया कि लॉकडाउन के प्रावधानों के तहत दुकान में मिनिमम कर्मचारी, ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग समेत मास्क, ग्लव्स एवं तमाम नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी और दुकान को सील किया जाएगा. अगर फुटपाथ दुकानें भी 5 बजे के बाद खुली पाई जाती है तो इस दिशा में जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा. वैसे दुकानदार जो चैंबर के सदस्य नहीं है और बैठक में लिए गए निर्णय की अवेहलना करते है तो वैसे दुकानों की जांच कर तदोपरांत कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-धनबाद: तालाब बंदोबस्ती में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, भीड़ के बाद मत्स्य विभाग ने रद्द की प्रक्रिया


सहयोग करने वाले चैंबर को जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
बैठक में अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित क्षेत्र के चेंबर के अध्यक्ष, सचिव वोलेंटियर के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कराने का काम करें कि उनके क्षेत्र में शाम 5 बजे के बाद दुकानें खुली नहीं रहे. इस दिशा में जिला प्रशासन को सहयोग करने वाले चेंबर को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा.

सब्जी मंडी का बदला गया स्थान
चेंबर प्रतिनिधियों की ओर से मिली शिकायतों को भी एसडीएम ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन के समय प्रशासन ने जो स्थल चिन्हित किया है, सब्जी मंडी वापस उन्हीं स्थानों पर शिप्ट की जाएंगी. सब्जी मार्केट में सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसके मद्देनजर यह आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.