ETV Bharat / state

धनबादः कोविड-19 अस्पताल में मेडिकल स्टाफ का हंगामा, स्वास्थ्यकर्मियों ने की सुरक्षा की मांग

धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यहां पर पर्याप्त सुविधाएं ना मिलने से स्वास्थ्यकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. खास तौर पर सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने बीसीकेयू के बैनर तले कोविड अस्पताल प्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपा.

 मेडिकल स्टाफ ने किया प्रदर्शन
मेडिकल स्टाफ ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:36 PM IST

धनबादः जिले में कोरोना का कहर लगातार बरप रहा है तो दूसरी तरफ यहां मेडिकल स्टाफ ऐसे माहौल में काम करने को मजबूर है. कोविड-19 अस्पताल के मेडिकल स्टाफ सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. लेकिन लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई ना होने से परेशान होकर कोविड-19 के अस्पताल कर्मियों ने हंगामा कर दिया. जिसमें नर्सिंग, पारा मेडिकल स्टाफ समेत दूसरे कर्मचारियों ने बीसीकेयू के बैनर तले कोविड-19 अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, हंगामा के बाद मेडिकल स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा.

कर्मियों का कहना है कि इन दिनों लगातार कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा बढ़ाने को लेकर लगातार सीएमओ से मिलने जा रहे हैं, लेकिन सीएमओ की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही है. कर्मियों ने मांग की है कि सभी कर्मियों को अच्छी क्वालिटी के मास्क उपलब्ध कराए जाएं, सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग अस्पताल के सभी कर्मियों को ड्यूटी आने-जाने पर प्रतिदिन करने की व्यवस्था किया जाए. कोरोना ड्यूटी कर्मियों को छोड़कर हाजिरी बनाकर सारा दिन बेवजह रोकने का काम बंद करे, कोरोना मरीजों का वार्ड और बाथरूम को बेहतर साफ-सफाई का इंतजाम सुचारु ढंग से कराया जाए, कोरोना मरीज और कोरोना वॉरियर्स से जुड़ी समस्या जो मीडिया की ओर से उजागर की जाती हैं, उन्हें दूर किया जाए.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित होने पर हॉस्पिटल का क्या है रूल, ईटीवी भारत ने पूरे सिस्टम का किया पड़ताल

मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाज करने हेतु चिकित्सक नर्सिंग और पारा मेडिकल, वार्ड ब्वॉय तथा सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए इस तरह की कई महत्वपूर्ण मांग कर्मियों ने की है. समस्याओं का समाधन नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी कर्मियों ने दी है. बता दें कि इसके पूर्व कोविड-19 अस्पताल (बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल) के परिसर में अस्पताल के कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शन के दौरान सीएमएस और अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी.

धनबादः जिले में कोरोना का कहर लगातार बरप रहा है तो दूसरी तरफ यहां मेडिकल स्टाफ ऐसे माहौल में काम करने को मजबूर है. कोविड-19 अस्पताल के मेडिकल स्टाफ सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. लेकिन लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई ना होने से परेशान होकर कोविड-19 के अस्पताल कर्मियों ने हंगामा कर दिया. जिसमें नर्सिंग, पारा मेडिकल स्टाफ समेत दूसरे कर्मचारियों ने बीसीकेयू के बैनर तले कोविड-19 अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, हंगामा के बाद मेडिकल स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा.

कर्मियों का कहना है कि इन दिनों लगातार कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा बढ़ाने को लेकर लगातार सीएमओ से मिलने जा रहे हैं, लेकिन सीएमओ की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही है. कर्मियों ने मांग की है कि सभी कर्मियों को अच्छी क्वालिटी के मास्क उपलब्ध कराए जाएं, सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग अस्पताल के सभी कर्मियों को ड्यूटी आने-जाने पर प्रतिदिन करने की व्यवस्था किया जाए. कोरोना ड्यूटी कर्मियों को छोड़कर हाजिरी बनाकर सारा दिन बेवजह रोकने का काम बंद करे, कोरोना मरीजों का वार्ड और बाथरूम को बेहतर साफ-सफाई का इंतजाम सुचारु ढंग से कराया जाए, कोरोना मरीज और कोरोना वॉरियर्स से जुड़ी समस्या जो मीडिया की ओर से उजागर की जाती हैं, उन्हें दूर किया जाए.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित होने पर हॉस्पिटल का क्या है रूल, ईटीवी भारत ने पूरे सिस्टम का किया पड़ताल

मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाज करने हेतु चिकित्सक नर्सिंग और पारा मेडिकल, वार्ड ब्वॉय तथा सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए इस तरह की कई महत्वपूर्ण मांग कर्मियों ने की है. समस्याओं का समाधन नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी कर्मियों ने दी है. बता दें कि इसके पूर्व कोविड-19 अस्पताल (बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल) के परिसर में अस्पताल के कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शन के दौरान सीएमएस और अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.