धनबाद: श्री श्री भगवती जागरण समिति शक्ति मंदिर की ओर से मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस दौरान पांच जोड़ों का विवाह कराया गया. ये सभी जोड़ों आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण वैवाहिक बंधन में बंधने से वंचित हो गए थे. समिति को इसकी जानकारी मिलने के बाद न सिर्फ उनका विवाह मंदिर परिसर में धूमधाम से कराया, बल्कि विदाई के समय गृहस्थ जीवन के उपयोग में आने वाले सामानों के साथ उन्हें विदा किया.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में पशु चिकित्सा शिविर 1 मार्च से, लाभ लेने की अपील
समिति के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि सभी पांच जोड़ों का विवाह गायत्री पद्धति से कराया गया और उन्हें समिति की ओर से उपहार स्वरुप गृहस्थ जीवन के लिए उपयोगी वस्तुओं के साथ विदाई दी गई. उन्होंने बताया कि समाज से दहेज प्रथा को समाप्त करने के उदेश्य से समिति इस तरह का आयोजन करते आ रही है, इस साल कोरोना के कारण लोगों की परेशानी कुछ अधिक ही बढ़ गई थी, इसलिए इन पांच जोड़ों का चयन किया गया और मंदिर परिसर में ही पूरे विधि विधान के साथ उनकी शादी कराई गई.