ETV Bharat / state

धनबाद में BCCL प्रबंधन के खिलाफ मासस और माले ने की नारेबाजी, धरने की दी चेतावनी - धनबाद में मासस और माले ने आंदोलन किया

धनबाद में BCCL प्रबंधन और सद्भाव आउटसोर्सिंग कंपनी का मासस और माले ने संयुक्त रूप से बीसीसीएल लायकडीह कार्यालय में जमकर विरोध किया. इस दौरान नारेबाजी भी की गई और अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी.

Masas and CPI protest against BCCL management in Dhanbad
धनबाद में BCCL प्रबंधन के खिलाफ मासस और माले ने की नारेबाजी
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:08 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी बसंतीमाता परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी विष्णु ट्रांसपोर्ट के आने की खबर से बेरोजगार युवाओं में खुशी की लहर है. साथ ही पूर्व में बंद हुए सद्भाव आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों की भी नई उम्मीद जागी है. जिसको लेकर अब क्षेत्र में लगातार आंदोलन भी जारी है. इसी क्रम में मासस और माले के संयुक्त रूप में बीसीसीएल लायकडीह कार्यालय में जमकर नारेबाजी की गई.

ये भी पढ़ें: चाईबासा: शहरवासियों को जल्द मिलेगी जाम से निजात, अत्याधुनिक मशीनों से बन रहा रेलवे ओवरब्रिज

इस मौके पर नेताओं ने कहा कि नई आउटसोर्सिंग कंपनी में सद्भाव के मजदूरों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. मुंडा धौड़ा और भुईया धौड़ा के सभी परिवारों को आवास, नियोजन और मुआवजा देना होगा. साथ ही परियोजना में डीओ होल्डर देना होगा. इससे की सैकड़ों परिवार हैंड लोडिंग कर अपनी जीविका चला सकें. नेताओं ने कहा कि पूर्व में कई बार पत्र के माध्यम से इन बातों से प्रबंधन को अवगत कराया गया है. लेकिन प्रबंधन के ढुलमुल रवैया के कारण मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा. अगर फिर भी बात नहीं बनी तो आंदोलनकारी ट्रांसपोर्टिंग ठप कर अनिश्चितकालीन धरने पर जाने के लिए मजबूर होंगे.

धनबाद: बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी बसंतीमाता परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी विष्णु ट्रांसपोर्ट के आने की खबर से बेरोजगार युवाओं में खुशी की लहर है. साथ ही पूर्व में बंद हुए सद्भाव आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों की भी नई उम्मीद जागी है. जिसको लेकर अब क्षेत्र में लगातार आंदोलन भी जारी है. इसी क्रम में मासस और माले के संयुक्त रूप में बीसीसीएल लायकडीह कार्यालय में जमकर नारेबाजी की गई.

ये भी पढ़ें: चाईबासा: शहरवासियों को जल्द मिलेगी जाम से निजात, अत्याधुनिक मशीनों से बन रहा रेलवे ओवरब्रिज

इस मौके पर नेताओं ने कहा कि नई आउटसोर्सिंग कंपनी में सद्भाव के मजदूरों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. मुंडा धौड़ा और भुईया धौड़ा के सभी परिवारों को आवास, नियोजन और मुआवजा देना होगा. साथ ही परियोजना में डीओ होल्डर देना होगा. इससे की सैकड़ों परिवार हैंड लोडिंग कर अपनी जीविका चला सकें. नेताओं ने कहा कि पूर्व में कई बार पत्र के माध्यम से इन बातों से प्रबंधन को अवगत कराया गया है. लेकिन प्रबंधन के ढुलमुल रवैया के कारण मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा. अगर फिर भी बात नहीं बनी तो आंदोलनकारी ट्रांसपोर्टिंग ठप कर अनिश्चितकालीन धरने पर जाने के लिए मजबूर होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.