ETV Bharat / state

धनबादः विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

धनबाद के जामाडोबा में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. फिलहाल, पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

married woman committed suicide
विवाहिता ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:49 AM IST

धनबादः जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा के रहने वाले 21 वर्षीय अभिमन्यु सिंह की पत्नी अंजू सिंह ने आत्महत्या कर ली. अभिमन्यु टाटा जामाडोबा में सुरक्षा गार्ड के पद पर एसआईएस सेक्यूरिटी में कार्यरत है. घटना के बाद मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है. एक साल पहले ही अंजू की शादी हुई थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंः धनबादः ब्रेक फेल होने से क्रेन दुर्घटनाग्रस्त, दो कोलकर्मी घायल


मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसियों की ओर से घर का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. काफी देर होने के बाद जामाडोबा टाटा में ड्यूटी पर तैनात अभिमन्यु को फोन कर लोगों ने मामले की जानकारी दी. अभिमन्यु ने भी घर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. वहीं दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंजू ने आत्महत्या कर ली थी. अनान फानन में टाटा जामाडोबा अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

वहीं अंजू के पिता रिटायर्ड फौजी हैं. वह बिहार के टेकारी के रहने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद अंजू के परिजन पहुंचे. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से लगातार ससुराल वालों की ओर से पैसे की मांग की जा रही थी. जिसे लेकर अंजू को फोन पर किसी से बात करने नहीं दिया जाता था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने अंजू की हत्या की है. इधर, पुलिस अभिमन्यु को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

धनबादः जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा के रहने वाले 21 वर्षीय अभिमन्यु सिंह की पत्नी अंजू सिंह ने आत्महत्या कर ली. अभिमन्यु टाटा जामाडोबा में सुरक्षा गार्ड के पद पर एसआईएस सेक्यूरिटी में कार्यरत है. घटना के बाद मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है. एक साल पहले ही अंजू की शादी हुई थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंः धनबादः ब्रेक फेल होने से क्रेन दुर्घटनाग्रस्त, दो कोलकर्मी घायल


मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसियों की ओर से घर का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. काफी देर होने के बाद जामाडोबा टाटा में ड्यूटी पर तैनात अभिमन्यु को फोन कर लोगों ने मामले की जानकारी दी. अभिमन्यु ने भी घर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. वहीं दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंजू ने आत्महत्या कर ली थी. अनान फानन में टाटा जामाडोबा अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

वहीं अंजू के पिता रिटायर्ड फौजी हैं. वह बिहार के टेकारी के रहने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद अंजू के परिजन पहुंचे. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से लगातार ससुराल वालों की ओर से पैसे की मांग की जा रही थी. जिसे लेकर अंजू को फोन पर किसी से बात करने नहीं दिया जाता था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने अंजू की हत्या की है. इधर, पुलिस अभिमन्यु को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.