धनबाद: लॉकडाउन के तीसरे चरण में बाहर फंसे लोगों की हिम्मत और मजबूरी का उदाहरण सामने आया है. ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला है. गोमो का रहने वाले कुछ युवक लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंस गए थे, जो मुंबई से ऑटो से ही चार दिनों की यात्रा कर धनबाद पहुंच गए.
धनबाद और गिरिडीह के लगभग 67 युवक मुंबई काम की तलाश में गए थे. इन्हें गए हुए महज दस दिन ही हुए थे कि लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे खाने पीने की कठिनाई होने लगी, जिसके बाद मुंबई से वापस घर लौटने के लिए कई तरह के प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. मजबूर होकर इन लोगों ने ऑटो से वापस धनबाद आने का मन बना लिया. स्थानीय प्रशासन से इजाजत लेने के बाद ये सभी मुंबई से धनबाद लौट गए. इन्हें यहां पहुंचने में चार दिनों का वक्त लगा.
इसे भी पढे़ं:- धनबादः कोरोना को लेकर जागरूक करने गये थे सांसद और विधायक, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ायी धज्जियां
धनबाद पहुंचकर वे सीधे सदर अस्पताल पहुंचे. युवकों ने बताया कि संक्रमण काल में परिवार और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हम सदर अस्पताल जांच के लिए पहुंचे हैं. मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों के सलाह का अनुपालन किया जाएगा.