धनबाद: झरिया के तिसरा इलाका में शनिवार को एनटीएसटी परियोजना में दो गुटों के बाच झड़प हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब दर्जन भर से अधिक लोंगो को हिरासत में लिया था और 30 से अधिक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया था. इसे लेकर रविवार को गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजन धनबाद एसएसपी से मिलने पहुंचे, लेकिन धनबाद एसएसपी परिजनों से नहीं मिल सके और उन्हें सोमवार को मिलने का समय दिया है.
जांच कर उचित कार्रवाई की मांग
एसएसपी से मुलाकात नहीं होने के बाद सभी परिजन धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी झड़प किया है वह बाहर के लोग थे. अगर बाहर के लोग नहीं होते तो इतनी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं होती, लेकिन पुलिस ने घर में घुसकर स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका इस हंगामे से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में पुलिस को इस मामले में उचित जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम क्रेन हादसा: राजनाथ सिंह ने जताया दुख, विभागीय जांच समिति गठित
निर्दोष लोगों को किया गया गिरफ्तार
परिजनों का कहना है कि जो भी लोग दोषी हैं उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए, लेकिन बगैर जांच किए घर में घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हीं मामलों को लेकर वह धनबाद एसएसपी को सारी जानकारी देना चाह रहे थे, लेकिन धनबाद एसएसपी ने उन्हें रविवार का समय दिया है. उनका कहना है कि धनबाद एसएसपी से मिलकर सारी बातों से उन्हें अवगत कराया जाएगा.
वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई थी जमकर झड़प
बता दें कि झरिया इलाके के नार्थ तिसरा में शनिवार को एनटीएसटी प्रोजेक्ट में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर झड़प हुई थी, जिसमें एक पीएसआई समेत दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है और 30 से अधिक मोटरसाइकिल भी जब्त की थी. इसी मामले को लेकर लोगों के परिजन एसएसपी से मिलने आए थे.