धनबाद: जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमो-धनबाद रेल खंड पर अप लाइन में देर रात को 35 वर्षीय शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया.
मृतक का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. जो पूर्व में उप मुखिया भी रह चुका था. परिजनों ने बताया कि 2 साल पहले सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाने के बाद उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी. स्थानीय लोगों से पूछताछ पर कुछ लोगों ने इसे आत्महत्या करार दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.