धनबादः जिले के भौरा ओपी क्षेत्र के गांधी नगर में घर के मुख्य दरवाजे की दीवार पर लघुशंका करने से मना करने पर युवक नाराज हो गया और घर के सदस्य पर ही चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद उसे गंभीर स्थिति में SNMMCH में भर्ती कराया गया. युवक के पेट, गर्दन, छाती और दाहिने हाथ पर चाकू से वार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पैसे को लेकर दंपति के बीच शुरू हुआ विवाद, हाथापाई में चाकू लगने से पति की मौत
पीड़ित आजाद सोनार ने बताया कि विवेक नाम का युवक उसके घर के मुख्य दरवाजे सटे दीवार पर लघुशंका कर रहा था. जिसे मना करने पर वह विरोध पर उतर आया. काफी लड़ाई झगड़ा भी हुआ. शनिवार को आजाद अपने घर के पास घूम रहा था. इसी दौरान मौके पर पहुंचे विवेक ने आजाद पर चाकू से हमला कर दिया. शोर मचाने के बाद भीड़ को देख विवेक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे SNMMCH रेफर कर दिया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.