ETV Bharat / state

धनबाद से शनिवार को रवाना होगी लुधियाना एक्सप्रेस, फिरोजपुर तक की सफर करेगी पूरा - धनबाद से खुलेगी पहली ट्रेन

धनबाद रेल स्टेशन से शनिवार को लुधियाना एक्सप्रेस फिरोजपुर के लिए रवाना होगी. ट्रेन की परिचालन के दौरान कई एहतियात बरते जाएंगे. वैसे यात्री जो विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से धनबाद पहुंचेंगे. उन्हें धनबाद रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव हुई तो उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ludhiyana express train to start from dhanbad, धनबाद से शनिवार को रवाना होगी लुधियाना एक्सप्रेस
धनबाद स्टेशन
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:08 PM IST

धनबादः कोरोना संक्रमण काल में पिछले 6 महीने से धनबाद रेल मंडल की तमाम ट्रेनें बंद हैं. प्रवासी मजदूरों को लाने ले जाने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के बाद फिलहाल राजधानी समेत कुल 3 ट्रेनें धनबाद रेलवे स्टेशन से होते हुई गुजरती हैं. यात्रियों के बढ़ते दबाव को लेकर धनबाद रेल मंडल ने पांच ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मांगी थी.

देखें पूरी खबर

इनमें बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दक्षिण भारत की ट्रेनें भी शामिल थीं, लेकिन धनबाद को सिर्फ एक ट्रेन लुधियाना एक्सप्रेस चलाने की अनुमति मिली है. यह ट्रेन शनिवार रात धनबाद से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी. परिचालन के दौरान कई एहतियात बरते जाएंगे.

स्टेशन पर होगा कोरोना टेस्ट

ट्रेन की संख्या कम होने की वजह से लुधियाना एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है. साथ ही वैसे यात्री जो विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से धनबाद पहुंचेंगे. उन्हें धनबाद रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव हुई तो उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा नहीं तो घर में पर्याप्त सुविधा रहने पर होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी.

और पढ़ें- ST, SC, OBC के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार कराया 374.80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव, स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी केंद्र सरकार के पास

बता दें, कि लुधियाना के अलावा धनबाद रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनें और गुजरेंगी, जिसमें हावड़ा-इंदौर और सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस शामिल है. जबकि पूर्व में राजधानी एक्सप्रेस समेत कुल तीन ट्रेनों का परिचालन धनबाद रेलवे स्टेशन से हो रहा है. रेल पदाधिकारियों की मानें तो धनबाद आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने पर उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना और सभी यात्रियों की कोरोना जांच करवाना चुनौती होगी.

धनबादः कोरोना संक्रमण काल में पिछले 6 महीने से धनबाद रेल मंडल की तमाम ट्रेनें बंद हैं. प्रवासी मजदूरों को लाने ले जाने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के बाद फिलहाल राजधानी समेत कुल 3 ट्रेनें धनबाद रेलवे स्टेशन से होते हुई गुजरती हैं. यात्रियों के बढ़ते दबाव को लेकर धनबाद रेल मंडल ने पांच ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मांगी थी.

देखें पूरी खबर

इनमें बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दक्षिण भारत की ट्रेनें भी शामिल थीं, लेकिन धनबाद को सिर्फ एक ट्रेन लुधियाना एक्सप्रेस चलाने की अनुमति मिली है. यह ट्रेन शनिवार रात धनबाद से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी. परिचालन के दौरान कई एहतियात बरते जाएंगे.

स्टेशन पर होगा कोरोना टेस्ट

ट्रेन की संख्या कम होने की वजह से लुधियाना एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है. साथ ही वैसे यात्री जो विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से धनबाद पहुंचेंगे. उन्हें धनबाद रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव हुई तो उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा नहीं तो घर में पर्याप्त सुविधा रहने पर होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी.

और पढ़ें- ST, SC, OBC के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार कराया 374.80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव, स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी केंद्र सरकार के पास

बता दें, कि लुधियाना के अलावा धनबाद रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनें और गुजरेंगी, जिसमें हावड़ा-इंदौर और सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस शामिल है. जबकि पूर्व में राजधानी एक्सप्रेस समेत कुल तीन ट्रेनों का परिचालन धनबाद रेलवे स्टेशन से हो रहा है. रेल पदाधिकारियों की मानें तो धनबाद आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने पर उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना और सभी यात्रियों की कोरोना जांच करवाना चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.