धनबादः कोरोना संक्रमण काल में पिछले 6 महीने से धनबाद रेल मंडल की तमाम ट्रेनें बंद हैं. प्रवासी मजदूरों को लाने ले जाने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के बाद फिलहाल राजधानी समेत कुल 3 ट्रेनें धनबाद रेलवे स्टेशन से होते हुई गुजरती हैं. यात्रियों के बढ़ते दबाव को लेकर धनबाद रेल मंडल ने पांच ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मांगी थी.
इनमें बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दक्षिण भारत की ट्रेनें भी शामिल थीं, लेकिन धनबाद को सिर्फ एक ट्रेन लुधियाना एक्सप्रेस चलाने की अनुमति मिली है. यह ट्रेन शनिवार रात धनबाद से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी. परिचालन के दौरान कई एहतियात बरते जाएंगे.
स्टेशन पर होगा कोरोना टेस्ट
ट्रेन की संख्या कम होने की वजह से लुधियाना एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है. साथ ही वैसे यात्री जो विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से धनबाद पहुंचेंगे. उन्हें धनबाद रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव हुई तो उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा नहीं तो घर में पर्याप्त सुविधा रहने पर होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी.
बता दें, कि लुधियाना के अलावा धनबाद रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनें और गुजरेंगी, जिसमें हावड़ा-इंदौर और सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस शामिल है. जबकि पूर्व में राजधानी एक्सप्रेस समेत कुल तीन ट्रेनों का परिचालन धनबाद रेलवे स्टेशन से हो रहा है. रेल पदाधिकारियों की मानें तो धनबाद आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने पर उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना और सभी यात्रियों की कोरोना जांच करवाना चुनौती होगी.