ETV Bharat / state

धनबादः पंप हाउस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट, लाखों का सामान लेकर आरोपी फरार - धनबाद में नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट

धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र के ऐना पंप हाउस में हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की. पंप हाउस से 15 फीट केबल व कीमती उपकरण लूटा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लूट
लूट
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 6:55 PM IST

धनबादः कुसुंडा क्षेत्र के ऐना पंप हाउस पर शुक्रवार की देर रात नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड सोहन बाउरी और काशी भुइयां को बंधक बना लिया. इसके बाद पंप हाउस से पंद्रह फीट केबल व कीमती उपकरण लूट लिए. लूटे गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रूपये बताई जा रही है.

केबल कटने से ऐना और इंडस्ट्री के कालोनी में जलापूर्ति बाधित हो गई. साथ ही ऐना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग में फायरफाइटिंग का कार्य प्रभावित हो गया. ऐना प्रबंधन ने आनन-फानन में नया केबल लगाकार जलापूर्ति शुरू करने में जुट गया है. पंप हाउस विश्वकर्मा परियोजना के समीप है.

बताया जाता है कि इस पंप हाउस की देखरेख के लिए ऐना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग के दो गार्ड सोहन बाउरी और काशी भुइयां को तैनात किया गया था. शुक्रवार की रात दोनों पंप हाउस के समीप एक कमरे मे बैठे हुए थे. तभी रात करीब दो बजे एक दर्जन से भी अधिक नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में चार नए फास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन, हाई कोर्ट ने दी स्वीकृति

सबसे पहले दोनों गार्ड को हथियार का भय दिखा बंधक बना लिया. दोनो के मोबाइल छीन लिए. इसके बाद दोनों को उस कमरे में बंद कर लगभग डेढ घंटे तक लूटपाट करते रहे.

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों गार्ड को बंधनमुक्त करते हुए उनके मोबाइल फेंक कर चलते बने. इधर ऐना पीओ एमके मिश्रा ने आर के ट्रांसपोर्ट प्रबंधन को गार्ड बढ़ाने का निर्देश दिया है. झरिया पुलिस से इस घटना की लिखित शिकायत की गई है. साथ ही नियमित गश्त करने की मांग की गई है.

धनबादः कुसुंडा क्षेत्र के ऐना पंप हाउस पर शुक्रवार की देर रात नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड सोहन बाउरी और काशी भुइयां को बंधक बना लिया. इसके बाद पंप हाउस से पंद्रह फीट केबल व कीमती उपकरण लूट लिए. लूटे गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रूपये बताई जा रही है.

केबल कटने से ऐना और इंडस्ट्री के कालोनी में जलापूर्ति बाधित हो गई. साथ ही ऐना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग में फायरफाइटिंग का कार्य प्रभावित हो गया. ऐना प्रबंधन ने आनन-फानन में नया केबल लगाकार जलापूर्ति शुरू करने में जुट गया है. पंप हाउस विश्वकर्मा परियोजना के समीप है.

बताया जाता है कि इस पंप हाउस की देखरेख के लिए ऐना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग के दो गार्ड सोहन बाउरी और काशी भुइयां को तैनात किया गया था. शुक्रवार की रात दोनों पंप हाउस के समीप एक कमरे मे बैठे हुए थे. तभी रात करीब दो बजे एक दर्जन से भी अधिक नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में चार नए फास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन, हाई कोर्ट ने दी स्वीकृति

सबसे पहले दोनों गार्ड को हथियार का भय दिखा बंधक बना लिया. दोनो के मोबाइल छीन लिए. इसके बाद दोनों को उस कमरे में बंद कर लगभग डेढ घंटे तक लूटपाट करते रहे.

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों गार्ड को बंधनमुक्त करते हुए उनके मोबाइल फेंक कर चलते बने. इधर ऐना पीओ एमके मिश्रा ने आर के ट्रांसपोर्ट प्रबंधन को गार्ड बढ़ाने का निर्देश दिया है. झरिया पुलिस से इस घटना की लिखित शिकायत की गई है. साथ ही नियमित गश्त करने की मांग की गई है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.