धनबाद: जिले पंचेत ओपी में एक बैंककर्मी की अपराधियों ने जमकर पिटाई की. इसके बाद अपराधी बैंककर्मी से रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर ग्रामीण बैंक के कर्मी कलीम अंसारी को पिस्टल के बट से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसके बाद उसके पास मौजूद 44 हजार रुपए के साथ लैपटॉप और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढे़ं: रांची: कोरोना के कारण नहीं लगेगा ऐतिहासिक जगन्नाथ मेला, पुजारियों ने शुरू की भगवान की आराधना
उर्मा के रहने वाले भुक्तभोगी कलीम अंसारी ने बताया कि उर्मा में वह ग्रामीण बैंक चलाते हैं. बैंक ऑफ इंडिया पंचेत से यह लिंक है. एक ग्राहक के द्वारा उसे 40 हजार रुपए दिए गए थे. 20 हजार उनके पास पहले से मौजूद थे. बैंककर्मी के पास कुल 60 हजार रुपये थे. इसमें से उसने 16 हजार बैंक ऑफ इंडिया में जमा करा दिए थे. बाकी के 44 हजार रुपए उसके पास थे. बैंक में वह रुपए जमा कराकर लौट रहा था. इस दौरान पंचेत ओपी क्षेत्र के वैली पब्लिक स्कूल के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें पिस्टल के बट से मारकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया और 44 हजार रुपए समेत लैपटॉप और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.