धनबादः धनबाद में एंबुलेंस को लेकर मनमाना किराया वसूले जाने का मामला सुर्खियों में रहा है. लेकिन अब एंबुलेंस का इस्तेमाल यहां शराब के कारोबार में किया जाने लगा है. एएसपी मनोज स्वर्गियार ने अंग्रेजी शराब लोड एक एंबुलेंस को पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में अवैध शराब तस्करी का खुलासा, 120 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
मंगलवार को एक एंबुलेंस पुलिस लाइन की तरफ से तेज गति से सेंट्रल हॉस्पिटल जगजीवन नगर की ओर जा रही थी. एएसपी मनोज स्वर्गीयार ने पीछा कर जगजीवन नगर बालाजी मंदिर के पास रोक लिया. एंबुलेंस की तलाशी लेने पर उसमें से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने एंबुलेंस और अंग्रेजी शराब को जब्त कर थाने के सुपुर्द कर दिया. जबकि दोनों युवकों से पूछताछ चल रही.