धनबाद: बाघमारा प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के तत्वाधान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया.
जागरुकता शिविर में सिविल जज जूनियर 1st ताबिंदा खान, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ऋतु कुजूर, प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, अंचल अधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड अंचल कर्मी के अलावा सभी पंचायतों के मुखिया मौजूद रहे.
शिविर में शामिल लोगों ने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन संबंधित समस्याओं से जिला जज और अधिकारियों को अवगत कराया. अधिकारियों के पास बीसीसीएल के कोयला उत्पादन करने के बाद जमीन का समतलीकरण नहीं करने, जमीन अधिग्रहण कर नियोजन और मुआवजा नहीं देने और प्रदूषण करने का मामला भी ग्रामीणों ने रखा. शिविर में 36 आवेदन दिए गए, जिसपर जज ने पदाधिकारियों को कारवाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें:- बाबूलाल मरांडी हुए एक्सपोज, बॉरो प्लेयर के सहारे सदन में है बीजेपी: सत्ता पक्ष
अंचल अधिकारी ने जगरूकता शिविर को संबोधित करते हुए बताया कि किसी को भी सरकार की योजनाओ की जानकारी नहीं है, या कोई समस्या होती है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर अवगत कराएं. उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा.
वहीं सिविल जज ने लोगों को बताया कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देना और योजनाओं का लाभ लेने में आ रही समस्याओं को दूर करना है. जानकारी के अभाव में ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकार आपकी मदद करता है. आप लोग अपनी किसी भी समस्या को विधिक सेवा के पास लिखित आवेदन दे सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं.