धनबादः बाघमारा प्रखंड सभागार में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने प्रखंड के सभी मुखिया की बैठक ली. इसमें बीडीओ ने सभी मुखिया से पीएम आवास योजना और मनरेगा में प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा की. इस दौरान भूमिहीन पात्रों को जमीन मुहैया कराकर प्रधानमंत्री आवास बनवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखंड के 800 लोगों को जमीन मुहैया कराया जाना है.
बैठक में बीडीओ ने पीएम आवास योजना के 2020-21 के लंबित लक्ष्यों पर भी चर्चा की. इस दौरान कहा कि ऐसे लाभुक जो भूमिहीन हैं उनको भूमि उपलब्ध करा कर आवास बनवाया जाएगा. उन्होंने मनरेगा के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की. बैठक में बीडीओ ने हर पंचायत के मुखिया से वस्तु स्थिति की जानकारी ली. बीडीओ ने सभी मुखिया से कहा कि लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं और किसी भी तरह की परेशानी हो तो उनसे संपर्क करें.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में जरूरतमंदों को पीएम आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ, बिचौलिया तंत्र हावी
बाघमारा प्रखंड में 800 लोगों को आवास के लिए जमीन मिलेगी
बीडीओ ने बताया कि बैठक में सभी मुखिया से लंबित 2020-21 पीएम आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने और जिन लोगों को स्वीकृति पत्र नहीं मिले हैं उन्हें स्वीकृति पत्र दिलाने और आवास का काम शुरू कराने के लिए कहा है. बीडीओ ने बताया की भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध करा कर पीएम आवास का लाभ दिलाया जाना है. इसके लिए प्रखण्ड में 800 से अधिक लोगों को भूमि उपलब्ध कराना है.
अंचल कार्यालय लाभुकों को जमीन उपलब्ध कराएगा
बीडीओ ने बताया कि लाभुकों को अंचल कार्यालय की ओर से जमीन उपलब्ध कराया जाएगा. लाभुकों को जिन स्थानों पर जमीन उपलब्ध कराया जाएगा, वो वहां पर आवास बना सकते हैं. अब तक 325 लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराया जा चुका है. कुछ मामले ऐसे भी हैं जिसमें लाभुक उन स्थानों पर नहीं जाना चाहते हैं जहां भूमि उपलब्ध कराया गया है तो उनको आवास नहीं मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें-कोविड सेंटर में इलाज करा रहे थानेदार, साइबर अपराधियों ने फेसबुक अकाउंट हैक कर कर मित्रों से मांगे रुपए
दूसरे पंचायत में भी बना सकेंगे मकान
लाभुक अगर किसी अन्य पंचायत में भी आवास बनाना चाहे तो उसे भूमि उपलब्ध हो जाएगी. बैठक में मुखिया ललिता देवी, पार्वती देवी, चक्रधारी महतो, तेजू महतो, गोपाल महतो, परमेश्वर रवानी, दरोगी चौहान, छोटेलाल महतो, उषा देवी, जीतन भुइया, अनिता देवी, संपद घोषाल मौजूद रहे.