धनबादः अग्नि प्रभावित इलाके में लगातार जमीन फटने के बाद भू-धंसान की घटनाएं घट रही हैं. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ताजा मामला झरिया इलाके के लोदना का है. लोदना झरिया मुख्य मार्ग पर लोदना उच्च विद्यालय के समीप जोरदार आवाज के साथ जमीन धंसने में बाद एक गोफ बन गया. गोफ करीब 60 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा है. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. बीसीसीएल लोदना कोलियरी के पीओ एके पांडे सुरक्षा अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर बांस बल्ली लगाकर लाल फीते से घेराबंदी कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: गोफ में समाई महिलाओं के निकाले गए शव, रविवार को अचानक धमाके के साथ हुआ था भू-धंसान
मौके पर मौजूद क्षेत्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य बिहारी लाल चौहान ने बताया कि बीते दो-तीन महीने से इस इलाके में लगातार भूधंसान के साथ गोफ बनने की घटना घट रही है. जिसे बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा बालू से भराई कर दी जा रही है. पूर्व में अंडरग्राउंड माइनिंग की गई है. जिसके कारण आज किसी न किसी जगह से आग बाहर निकलती है. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के द्वारा अग्नि प्रभावित क्षेत्र में डंपिंग की जा रही है. डंपिंग की वजह से आग उस जगह पर दब जा रही है. इसके बाद किसी दूसरी जगह से आग निकलनी शुरू हो जाती है. जिस कारण आए दिन गोफ बनने की घटना घट रही है. जोरदार आवाज के साथ जमीन फटने के बाद यहां गोफ बन गया है. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है. बीसीसीएल प्रबंधन इस इलाके को खाली करने की साजिश रच रही है. लोदना क्षेत्र को हर हाल में खाली नहीं होने दिया जाएगा.
वहीं कोलियरी के पीओ एके पांडेय ने कहा कि तत्काल घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है. पर्याप्त लाइट की व्यवस्था यहां नहीं थी. लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. बीसीसीएल की सलाहकार सुरक्षा समिति की बैठक में आगे निर्णय लिए जाएंगे. उन्होने कहा कि निजी कारण के दौरान यहां माइनिंग हुई है, जिस कारण यह समस्या खड़ी हो रही है.