धनबाद: बाघमारा प्रखंड अंतर्गत पंचायत क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के कई ऐसे चयनित लाभुक भी हैं, जिनके पास अपनी कोई जमीन नहीं थी. इस मामले में राज्य सरकार की पहल पर इन भूमिहीनों को चिन्हित कर जमीन आवंटित करने की योजना बनाई गई. राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाया गया. आज बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भूमिहीनों को भू-बंदोबस्ती कर जमीन दी गई. इस मौके पर बाघमारा सीओ राजेश कुमार और प्रखंड प्रमुख मीनाक्षीरानी गुड़िया ने संयुक्त रूप से लाभुकों को जमीन का पट्टा पर्चा प्रदान किया.
ये भी पढ़ें: बुधवार को झारखंड में मिले 18 कोरोना संक्रमित, फिलहाल राज्य में 632 मरीज मौजूद
इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि प्रखंड में कुल 316 लाभुकों का चयन किया गया है, जिसमें 82 लाभुकों को आज पर्चा निर्गत किया गया है. शेष लाभुकों को जारी प्रक्रिया के अंतराल में जमीन आवंटित कर दी जाएगी. कोशिश यह की जा रही है जो लाभुक जिस पंचायत के निवासी हैं, उसी पंचायत में उन्हें जमीन आवंटित की जाए.
वहीं, राज्य सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि भूमिहीनों को जमीन मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. आने वाले दिनों में गरीब जरूरतमंदों के सिर पर भी छत होगी.