ETV Bharat / state

कोरोना संकट: लॉकडाउन के दौरान दवा दुकानों में स्टॉक की भारी किल्लत, लोग परेशान - medical shop

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. ऐसे में कोयलांचल में दवा दुकानों में जरूरी सामान भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.

Lack of stock in drug stores during lockdown in dhanbad
लॉकडाउन के दौरान दवा दुकानों में स्टॉक की भारी किल्लत
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 4:58 PM IST

धनबाद: कोयलांचल की दवा दुकानों में हैंड सेनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क, डिटॉल, स्प्रिट के साथ-साथ दवाइयों की भी कमी हो गई है. इस कारण कोयलांचलवासी काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि दवा-दुकानों में बार-बार जाने के बावजूद भी सारी चीजें नहीं मिल रही है. ईटीवी भारत की टीम जब इस सच्चाई का पता लगाने के लिए मेडिकल स्टोर पर पहुंची तो मेडिकल वाले भी माल की कमी का रोना रोते दिखे. उन्होंने कहा कि स्टॉकिस्ट को ऑर्डर देने के बावजूद भी माल नहीं मिल पा रहा है.

देखें पूरी खबर

ऐसे में प्रत्येक दिन काफी ग्राहक इन सभी चीजों के लिए दुकान से वापस घूम कर चले जाते हैं. वहीं, कुछ लोगों से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए जिन चीजों की जरूरत है. वह तो मेडिकल स्टोर में मिल ही नहीं रही हैं. सरकार को इस ओर जल्द ही ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, इस बारे में जब जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुदानी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सेनिटाइजर की कोई कमी नहीं है. कुछ चीजों की स्टॉक में कमी हुई है.

ये भी पढ़ें: 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए सांसद पीएन सिंह, दिल्ली से लौटे थे धनबाद

उन्होंने बताया कि स्प्रिट जो दिल्ली से सप्लाई होता था, वेसी चीजों की ट्रांसपोर्टिंग के कारण सप्लाई नहीं हो पा रही है. इन चीजों पर भी केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन विचार कर रहा है. उन्होंने सभी मेडिकल स्टोरों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि जो चीजें धनबाद में स्टॉकिस्ट के पास मौजूद हैं, उसे अगर मेडिकल स्टोर जानबूझकर उपलब्ध नहीं करा रहे हैं तो प्रशासन कार्रवाई करेगा. उन्होंने मेडिकल स्टोरों से जरूरी चीजों को उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है.

धनबाद: कोयलांचल की दवा दुकानों में हैंड सेनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क, डिटॉल, स्प्रिट के साथ-साथ दवाइयों की भी कमी हो गई है. इस कारण कोयलांचलवासी काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि दवा-दुकानों में बार-बार जाने के बावजूद भी सारी चीजें नहीं मिल रही है. ईटीवी भारत की टीम जब इस सच्चाई का पता लगाने के लिए मेडिकल स्टोर पर पहुंची तो मेडिकल वाले भी माल की कमी का रोना रोते दिखे. उन्होंने कहा कि स्टॉकिस्ट को ऑर्डर देने के बावजूद भी माल नहीं मिल पा रहा है.

देखें पूरी खबर

ऐसे में प्रत्येक दिन काफी ग्राहक इन सभी चीजों के लिए दुकान से वापस घूम कर चले जाते हैं. वहीं, कुछ लोगों से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए जिन चीजों की जरूरत है. वह तो मेडिकल स्टोर में मिल ही नहीं रही हैं. सरकार को इस ओर जल्द ही ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, इस बारे में जब जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुदानी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सेनिटाइजर की कोई कमी नहीं है. कुछ चीजों की स्टॉक में कमी हुई है.

ये भी पढ़ें: 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए सांसद पीएन सिंह, दिल्ली से लौटे थे धनबाद

उन्होंने बताया कि स्प्रिट जो दिल्ली से सप्लाई होता था, वेसी चीजों की ट्रांसपोर्टिंग के कारण सप्लाई नहीं हो पा रही है. इन चीजों पर भी केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन विचार कर रहा है. उन्होंने सभी मेडिकल स्टोरों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि जो चीजें धनबाद में स्टॉकिस्ट के पास मौजूद हैं, उसे अगर मेडिकल स्टोर जानबूझकर उपलब्ध नहीं करा रहे हैं तो प्रशासन कार्रवाई करेगा. उन्होंने मेडिकल स्टोरों से जरूरी चीजों को उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.