धनबादः बीसीसीएल एरिया 12 के दहीबाड़ी कोलियरी में कार्यरत 57 वर्षीय मजदूर ननकू भुइयां की अचानक तबीयत खराब हुई. जिसके बाद परिजनों ने दहीबाड़ी कोलियरी कार्यालय से एंबुलेंस की मांग की. लेकिन, एंबुलेंस नहीं मिला, जिससे मजदूर की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने शव को दहीबाड़ी कोलियरी कार्यालय के समक्ष रख BCCL के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में बड़े बकायेदारों से हो रही वसूली, प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
जानकारी के अनुसार मजदूर नानकु भुइयां की तबीयत अचानक खराब हुई, तो परिजन ने आनन-फानन में उसे लेकर दहीबाड़ी कोलियरी कार्यालय पहुंचे और एंबुलेंस की मांग की. लेकिन, कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने यह कहते हुए टाल दिया की पिछले चार सालों से एंबुलेंस खराब है.
मृतक के पुत्र गुड्डू भुइयां ने बताया कि एंबुलेंस के अभाव में पिता की मौत हुई है. कार्यालय में कार्यरत अधिकारी समय से एंबुलेंस मुहैया करा देते, तो पिता की मौत नहीं होती. प्रबंधन की कुव्यवस्था के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी बेनिफिट शीघ्र उपलब्ध कराए.