ETV Bharat / state

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - Balliapur Police Station

धनबाद के मोहनपुर में एक मजदूर हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया. पुलिस के पहुंचने के बाद सड़क से स्थानीय लोग हट गए.

Laborer died after being hit by high tension electric wire in Dhanbad
हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 6:34 PM IST

धनबादः बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर स्थित मोहनपुर में 11 हजार वोल्ट यानी हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में युवक आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले भी पांडरपला में 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार टूट कर गिरा, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इसके साथ ही दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: जीटी रोड के किनारे खड़ी कार में मिली लाश, इलाके में सनसनी

बताया जा रहा है कि पांडरपला में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान नाबालिग मजदूर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही मकान मालिक को मिला, वह भाग निकला. इससे स्थानीय लोग और आक्रोशित हो गए.

Laborer died after being hit by high tension electric wire in Dhanbad
हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत


मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मकान मालिक और बिजली विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई के साथ-साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं, सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को शांत कराया. पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद स्थानीय लोग सड़क से हटे. पुलिस ने बताया कि हाई टेंशन तार से एक युवक की मौत हो गई है, जिसकी जांच की जा रही है.

धनबादः बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर स्थित मोहनपुर में 11 हजार वोल्ट यानी हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में युवक आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले भी पांडरपला में 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार टूट कर गिरा, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इसके साथ ही दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: जीटी रोड के किनारे खड़ी कार में मिली लाश, इलाके में सनसनी

बताया जा रहा है कि पांडरपला में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान नाबालिग मजदूर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही मकान मालिक को मिला, वह भाग निकला. इससे स्थानीय लोग और आक्रोशित हो गए.

Laborer died after being hit by high tension electric wire in Dhanbad
हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत


मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मकान मालिक और बिजली विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई के साथ-साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं, सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को शांत कराया. पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद स्थानीय लोग सड़क से हटे. पुलिस ने बताया कि हाई टेंशन तार से एक युवक की मौत हो गई है, जिसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.