ETV Bharat / state

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कुंती देवी का आमरण अनशन, कार्रवाई के लिए जिला कांग्रेस ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम - धनबाद की खबरें

धनबाद में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कुंती देवी का आमरण अनशन जारी है. इस दौरान शनिवार को जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला. रामराज मंदिर परिसर जमीन विवाद को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को इंसाफ देने के लिए प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

kunti-devi-indefinite-fast-against-baghmara-mla-dhullu-mahto-in-dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : May 7, 2022, 7:24 PM IST

Updated : May 7, 2022, 8:10 PM IST

धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर परिसर जमीन विवाद को लेकर धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर पिछले तीन दिनों से कुंती देवी अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठी हैं. अनशन के तीसरे दिन कुंती देवी, उनकी पुत्री और पति की तबीयत बिगड़ गयी है. शनिवार को जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: बाघमारा के चिटाही धाम की जमीन को लेकर विवाद जारी, आमरण अनशन पर बैठी कुंती देवी

अनशन कर रहीं कुंती देवी का आरोप है कि बाघमारा विधायक उसके जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं. मंदिर परिसर के समीप चाय नाश्ता की दुकान चलाकर अपने परिवार की आजीविका किसी तरह चला रही थीं. लेकिन दुकान के सामने टैंकर, ईंट रख दिया है. इसका विरोध करने पर विधायक और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट किया था. इस मामले में बरोरा थाना में लिखित शिकायत दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

जानकारी देते कांग्रेस जिला अध्यक्ष


वहीं शनिवार को आमरन अनशन में बैठी कुंती देवी और उसके परिवार से अनशन स्थल पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. इस मौके पर कांग्रेस नेता ने कहा प्रशासन पुलिस पीड़ित पक्ष को न्याय दें. 22 फरवरी से कुंती देवी के दुकान के सामने टैंकर, ईंट रख दिया गया है. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रशासन मामले में 5 दिनों में जांच कर न्याय करे और दोषी पर कार्रवाई करे.

विधायरक के खिलाफ कुंती देवी का आमरण अनशन को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस गठबंधन की सरकार में अभी-भी भाजपा सरकार के प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि एसएसपी मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने इस मामले को लेकर बताया कि बाघमारा सीओ से भी बात किए हैं कि मामले में जांच कर कार्रवाई करें.

धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर परिसर जमीन विवाद को लेकर धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर पिछले तीन दिनों से कुंती देवी अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठी हैं. अनशन के तीसरे दिन कुंती देवी, उनकी पुत्री और पति की तबीयत बिगड़ गयी है. शनिवार को जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: बाघमारा के चिटाही धाम की जमीन को लेकर विवाद जारी, आमरण अनशन पर बैठी कुंती देवी

अनशन कर रहीं कुंती देवी का आरोप है कि बाघमारा विधायक उसके जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं. मंदिर परिसर के समीप चाय नाश्ता की दुकान चलाकर अपने परिवार की आजीविका किसी तरह चला रही थीं. लेकिन दुकान के सामने टैंकर, ईंट रख दिया है. इसका विरोध करने पर विधायक और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट किया था. इस मामले में बरोरा थाना में लिखित शिकायत दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

जानकारी देते कांग्रेस जिला अध्यक्ष


वहीं शनिवार को आमरन अनशन में बैठी कुंती देवी और उसके परिवार से अनशन स्थल पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. इस मौके पर कांग्रेस नेता ने कहा प्रशासन पुलिस पीड़ित पक्ष को न्याय दें. 22 फरवरी से कुंती देवी के दुकान के सामने टैंकर, ईंट रख दिया गया है. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रशासन मामले में 5 दिनों में जांच कर न्याय करे और दोषी पर कार्रवाई करे.

विधायरक के खिलाफ कुंती देवी का आमरण अनशन को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस गठबंधन की सरकार में अभी-भी भाजपा सरकार के प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि एसएसपी मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने इस मामले को लेकर बताया कि बाघमारा सीओ से भी बात किए हैं कि मामले में जांच कर कार्रवाई करें.

Last Updated : May 7, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.