धनबाद: 72वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान राफेल से राजपथ पर करतब दिखाते किशलय कांत को देख धनबादवासी काफी गौरवान्वित हुए. किशलय धनबाद के सरायढेला के रहने वाले हैं. नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने कार्मिक नगर स्थित डीपीएस से की है. डीपीएस की प्राचार्य सरिता सिन्हा अपने छात्र की इस उपलब्धि को देख फुले नहीं समा रही हैं. किशलय के पिता विजय नंदन सहाय और माता रश्मि सहाय अपने बेटे की इस कामयाबी और देश के प्रति जज्बे को लेकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर प्रतिक्रिया
किशलयकांत की मां रश्मि सहाय पिछले 20 सालों से कोयला नगर डीएवी में साइस टीचर है. किशलय के बारे में वह बताती है कि जब वह दसवीं कक्षा का छात्र था. भारत-पाकिस्तान की युद्ध पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देता था. वह पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की बात अक्सर कहता था. अपने छात्र जीवन मे वह अकेले अपने मामा राजीव कुमार के यहां गया था. जब उसके मामा उसे मार्केट ले गए, उस वक्त उसने मार्केट से एक रिमोट वाला जेट प्लेन खरीदा था. उन्होंने बताया कि कोयला नगर के डीएवी के रीजनल डायरेक्टर केसी श्रीवास्तव से भी किशलयकांत का बहुत लगाव रहा है. डायरेक्टर उन्हें पुस्तक उपलब्ध कराया करते थे. डायरेक्टर ने भी उनके उत्साह को कभी कम नहीं होने दिया, बल्कि और भी अधिक उत्साहित करते रहे. किशलयकांत के पड़ोसी संपत कुमार बनर्जी ने भी काफी प्रसंसा की. उन्होंने कहा कि शुरु से ही वह काफी बहादुर रहा है.