धनबाद: कोयलांचल कला मंच धनबाद की ओर से गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर कैंडल जलाकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें धनबाद सिविल कोर्ट के कई अधिवक्ता और बुद्धिजीवी वर्ग लोग शामिल हुए. अभिनेता सुशांत सिंह श्रद्धांजलि दे रहे लोगों ने सीबीआई से अविलंब जांच कर हत्या में शामिल आरोपियों को सजा देने की मांग की है.
ये भी पढे़ं: एक गैर-गांधी प्रमुख को क्या स्वीकार करेंगे कांग्रेसी?
CBI जल्द करे साजिश का पर्दाफाश
श्रद्धांजलि दे रहे लोगों ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक अच्छे और उभरते कलाकार थे. जिसे बॉलीवुड के कुछ लोगों ने साजिश का शिकार बनाकर हत्या करवा दी. इसमें महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका पर भी कई सवाल खड़ा हो रहे हैं. वहीं बिहार सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता से न्यायालय का शरण लेकर सीबीआई जांच करवाने की कार्रवाई की लोगों ने सराहना की और कहा कि केंद्र सीबीआई अविलंब इस साजिश का पर्दाफाश करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम करे.