धनबाद: जिले में बिजली दर में वृद्धि को लेकर आम लोग भी ऑनलाइन अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-वकीलों से मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने की अवधि बढ़ी, BCI के लिया फैसला
वर्चुअल पब्लिक हियरिंग के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या मोबाइल कॉल से भाग ले सकते हैं. 20, 21 और 24 अगस्त को दिन के ढाई बजे आम आदमी इसमें भाग ले सकते हैं. जिन्हें भी इसमें शामिल होना है, उन्हें 18 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. इसके लिए वेबसाइट www.jserc.org/registration-jvnl.pdf और वाट्सएप नंबर 9955355465 से संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि साल 2020-21 के लिए टैरिफ की वृद्धि की जानी है. कोरोना काल में बिजली यूनिट की दर को बढ़ाया जाना है या नहीं बढ़ाया जाना है, इस पर एक मीटिंग रखी गई है. यह मीटिंग हर साल रखी जाती है.