धनबाद: जिले में चौथे चरण में 16 दिसंबर को मतदान होना है. चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. हर दिन कोई न कोई बड़ा नेता धनबाद पहुंच रहा है. इसे लेकर सोमवार को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष धनबाद पहुंचे, जहां उन्होंने बुद्धिजीवी सम्मेलन में हिस्सा लिया, साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
धनबाद में 4 विधानसभा सीटों पर 2014 में भाजपा ने जीत हासिल की थी और एक सीट पर उसके सहयोगी पार्टी आजसू ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार सभी पार्टियां लगभग अलग-अलग चुनाव मैदान में हैं. जिससे भाजपा भी चिंतित है. उसी को देखते हुए हर दिन बीजेपी के कोई न कोई बड़े दिग्गज झारखंड पहुंच रहे हैं और चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:- जेवीएम ने बीजेपी पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
जनता के आशीर्वाद से ही नरेंद्र मोदी कर रहे हैं बेहतर काम
धनबाद के गोविंदपुर इलाके में एक निजी होटल में सोमवार को जेपी नड्डा बुद्धिजीवी सम्मेलन में शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड ने भाजपा को अपार समर्थन दिया था. 14 में से 11 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी, जबकि 1 सीट सहयोगी पार्टी आजसू के खाते में गयी थी. इस बार भी जनता भाजपा को अपार समर्थन देगी ऐसी आशा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में दिए गए वोट की बदौलत ही भाजपा ने कश्मीर से 370 हटाया, तीन तलाक बिल को पास किया और अब नागरिकता संशोधन कानून बिल पर चर्चा शुरु है. उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों से कहा कि आपके वोट से ही मोदी जी को शक्ति मिली है और आपके आशीर्वाद के कारण मोदी जी यह सब काम कर पा रहे हैं.
आयुष्मान योजना ने बनाया रिकॉर्ड
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान योजना से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है, एक साल में इस योजना ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने उज्जवला योजना की जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना में पीएम मोदी ने एक सिलिंडर दिया तो, रघुवर सरकार ने दूसरा सिलिंडर देकर गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिला दी है.
सभी दल के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक ओर भाजपा जहां अपने किए गए कार्यों का बखान कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष का कहना है कि भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे वह झारखंड की जनता से वोट मांग सके. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि जितने भी बड़े नेता झारखंड आ रहे हैं सभी केंद्र सरकार के किए गए काम का ही जिक्र कर रहे हैं.