धनबाद: कोरोना काल में अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की घोषणा हेमंत सरकार ने प्राथमिकता के साथ की है. इसी के तहत बाघमारा जेएमएम प्रखंड कमेटी ने भी बीसीसीएल एरिया 4 महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपते हुए लगातार तीन बार वार्ता करने की कोशिश की, महाप्रबंधक की ओर से अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई, जिसके बाद जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लड़ाई की घोषणा कर दी है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: बीसीसीएल की कार्यशैली से मौत के मुहाने पर ग्रामीण, हैवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हो रहे मकान
बाघमारा प्रखंड के जेएमएम अध्यक्ष रतिलाल टुड्डू ने कहा कि 1 सितंबर से पहले प्रवासी मजदूरों को स्थानीय आउटसोर्सिंग में रोजगार देने को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो 1 सितंबर से बीसीसीएल एरिया 4 के वेस्ट मुदीडीह परियोजना के परिवहन कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बाधित कर उग्र आंदोलन किया जाएगा. जेएमएम के आंदोलन की घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई है.