धनबाद: जिला परिषद मैदान में जेएमएम के तरफ से 4 सितंबर को बदलाव यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें लगभग 15 से 20 हजार लोग इकट्ठा होंगे. जेएमएम इस यात्रा के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. इस मामले को लेकर गोविंदपुर प्रखंड के डाक बंगला में रविवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें गोविंदपुर प्रखंड समेत जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित हुए.
वहीं, जेएमएम के जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार आदिवासी और मूल वासियों को छलने का काम कर रही है और लोग पलायन करने को मजबूर हैं. इसी मुद्दे पर जेएमएम 4 सितंबर को एक यात्रा आयोजित करेगी. जिसमें मूलवासी और आदिवासियों को समझाने का प्रयास किया जाएगा कि बीजेपी किस तरह से झारखंड के लोगों को छलने और बरगलाने का काम कर रही है.
बीजेपी पर बरसे जेएमएम जिलाध्यक्ष रमेश टुडू
आपको बता दें कि जेएमएम के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार को यहां के मूल निवासियों और आदिवासियों से कोई मतलब नहीं है, अगर मतलब होती तो बीजेपी झारखंड में किसी झारखंडी को मुख्यमंत्री बनाते, लेकिन यहां पर छत्तीसगढ़ से आए एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रघुवर दास पहले 2018 में 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रहे थे. वहीं अब 2020 और फिर 2022 तक चला गया. बीजेपी सिर्फ झारखंडियों को बरगलाने का काम करती है और इस चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.