धनबादः शनिवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया है. आयोजन समारोह को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्थापना दिवस समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ेंः Dhanbad JMM Party leaders Meeting: जेएमएम स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की कवायद
शुक्रवार को जिले के एसएसपी संजीव कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ ग्रामीण एसपी रिश्मा रमेशन समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी थे. सुरक्षा को लेकर एसएसपी के द्वारा निरीक्षण किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से कार्यक्रम में शिरकत करने धनबाद पहुंचेंगे. उनके साथ पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन भी समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ पार्टी के मंत्री और विधायक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री करीब 4 बजे बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.
पिछले दो सालों से कोरोना की लहर के कारण स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से नहीं मनाया गया था. जिस कारण स्वर्ण जयंती समहारोह मनाने से चूक गए थे. इस बार वह भव्यता स्थापना दिवस समारोह में नजर आएगी. कार्यक्रम में काफी भीड़ देखने को मिलेगी. आदिवासी गांव बहुल क्षेत्र से भी लोग पहुंचेंगे. गांव-गांव पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों से मुलाकात की है, बैठक की गई है. लोगों में शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देखने और सुनने की ललक है.
अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की मुख्यमंत्री जानकारी देंगे. वे लोगों से अपील करेंगे कि सरकार की योजनाओं को समझे और जाने. उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए. यदि लाभ नहीं मिल रहा है वे अधिकारियों से मिले. यदि फिर भी लाभ नही मिल पाता है तो वे सीधे इसकी शिकायत करें. इस बार का स्थापना दिवस कई मायने में महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. कई घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की हैं.