धनबादः झारखंड छात्र मोर्चा के बैनर तले सोमवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका गया. विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. दूसरी ओर विश्वविद्यालय पोर्टल का साइट भी ढंग से संचालित नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर छात्रों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-धनबादः विभिन्न मांगों को लेकर NSUI ने BBMKU में की तालाबंदी, कुलपति को हटाने की मांग
उग्र आंदोलन की चेतावनी
मोर्चा के नेताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति मनमानी कर रहे हैं. पिछले कई सप्ताह से मोर्चा के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलनरत हैं. आंदोलन के दौरान कुलपति से दो मुद्दों पर सहमति भी बनी थी, लेकिन आज भी विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. दूसरी ओर विश्वविद्यालय पोर्टल का साइट भी ढंग से संचालित नहीं किया जा रहा है, जिससे छात्रों की स्थिति अधर में है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन जरूरी कदम नहीं उठाती हैं, तो मोर्चा के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.