ETV Bharat / state

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह कोरोना संक्रमित, धनबाद में तेजी से फैल रहा संक्रमण - धनबाद न्यूज

धनबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना की चपेट में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी आ गई हैं और होम आइसोलेशन में इलाज करवा रही हैं.

Jharia MLA Purnima Neeraj Singh
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 9:16 AM IST

धनबाद: जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इससे धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. स्थिति यह है कि साल 2022 की शुरुआती दिनों से ही रोजाना 100 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. इस कोरोना की चपेट में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह आ गई हैं और होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: 13 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 4 हजार नए मरीज, 5 की मौत

गुरुवार को जिले में 118 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 138 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके बावजूद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 696 हैं और 247 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रखंड स्तर पर चिकित्सीय व्यस्वथा सुनिश्चित की गई है, ताकि संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े.

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. लेकिन लोग गाइडलाइन को पालन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. बाजारों में लोग बिना मास्क बेधड़क घूमते दिखते हैं और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिला प्रशासन ने बताया कि गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसके साथ ही हल्के लक्षण वाले मरीज, जिनकी उम्र 50 से कम है. उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि संक्रमण के लक्षण महसूस की. इसके बाद कोरोना जांच करवाई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि खुद को आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही मेरे संपर्क में आए सभी लोग कोरोना जांच करवा लें, ताकि संक्रमित होने का खतरा नहीं रहे. उन्होंने कहा कि दवा ले रही हैं और किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हो रही है.

धनबाद: जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इससे धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. स्थिति यह है कि साल 2022 की शुरुआती दिनों से ही रोजाना 100 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. इस कोरोना की चपेट में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह आ गई हैं और होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: 13 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 4 हजार नए मरीज, 5 की मौत

गुरुवार को जिले में 118 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 138 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके बावजूद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 696 हैं और 247 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रखंड स्तर पर चिकित्सीय व्यस्वथा सुनिश्चित की गई है, ताकि संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े.

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. लेकिन लोग गाइडलाइन को पालन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. बाजारों में लोग बिना मास्क बेधड़क घूमते दिखते हैं और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिला प्रशासन ने बताया कि गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसके साथ ही हल्के लक्षण वाले मरीज, जिनकी उम्र 50 से कम है. उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि संक्रमण के लक्षण महसूस की. इसके बाद कोरोना जांच करवाई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि खुद को आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही मेरे संपर्क में आए सभी लोग कोरोना जांच करवा लें, ताकि संक्रमित होने का खतरा नहीं रहे. उन्होंने कहा कि दवा ले रही हैं और किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.