धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई है. झारखंड में धरातल तलाशने की दिशा में जदयू ने भी पहल शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष सालखन मुर्मू धनबाद पहुचे. यहां उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
19 सालों में भी नहीं हो सका आदिवासियों का विकास
मीडिया से बात करते हुए सालखन मुर्मू ने बीजेपी और जेएमएम पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने दोनों पार्टीयों पर जनता के उमीदों पर पानी फेरने का आरोप लगाया. मुर्मू ने कहा कि पिछले 19 सालों में सूबे में दोनों पार्टियों की सरकार बनी, लेकिन आज तक यहां की जनता के लिए किसी ने कुछ नहीं किया. जेएमएम के पिता और बेटे 4 बार यहां मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आदिवासियों का विकास नहीं कर पाए है. वर्तामान मुख्यमंत्री भी जनता का विश्वास जीत पाने में पूरी तरह से विफल रहे है.
ये भी पढ़ें-रांची सिटी एसपी को शोकॉज , सरकारी आवास होने के बावजूद आवास भत्ता लेकर फंसे एसपी
जदयू पूरी ताकत के साथ लड़ेगी चुनाव
सलखान मुर्मू ने कहा कि जेएमएम और भाजपा दोनों ही पार्टियां आपस में मिली हुई है. क्योंकि हेमंत सोरेन ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदा है, लेकिन भाजपा उस पर एफआईआर क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और उन्हें जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा. झारखंड की जनता ने बारी-बारी से सभी को देख लिया है और समय आने पर जनता अपना फैसला सुनाएगी.