धनबाद: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो चुका है. आने वाले कुछ ही दिनों में झारखंड में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इसी के मद्देनजर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुट गई है. धनबाद के गोविंदपुर में भी जेडीयू ने एक सभा का आयोजन किया, जिसमें जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखान मुर्मू बीजेपी और जेएमएम पर जमकर बरसे.
जेडीयू की सभा में कुर्सियां खाली
गोविंदपुर माडा मैदान में जेडीयू ने जनसभा का आयोजन किया, जिसमें राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू और उनकी पत्नी भी कार्यक्रम में मौजूद थी. यह सभा जेएमएम से पाला बदलकर आए हफीज उद्दीन अंसारी ने तय किया था, लेकिन वहां सभी कुर्सियां खाली दिखी. जिससे नाराज होकर जडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह नाराज हो गए और बिना मीडिया से बात किए ही चले गए.
इसे भी पढ़ें:- 'पांच चरणों में चुनाव कराकर सरकारी तंत्र का फायदा उठाना चाहती है BJP, झारखंड में भी हो एक चरण में चुनाव'
नहीं है कोई नाराजगी
हालांकि, इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू से बात की गई तो उन्होंने नाराजगी की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि तोपचांची में भी एक सभा होनी है जिसके लिए वह यहां से तोपचांची के लिए निकल गए.
झारखंड को सभी ने किया लूटने का काम
सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में सोना, तांबा लोहा, कोयला, यूरेनियम सब कुछ मौजूद है, इसे देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ धनी राज्य होना चाहिए, लेकिन यहां पर चल रही बीजेपी सरकार ने 5 साल तक लूटने का ही काम किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा दो पार्टियों की सरकार रही है और दोनों पार्टियों ने ही झारखंड को लूटने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का झारखंड दौरा, जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में करेंगे शिरकत
बीजेपी मतलब शराब, जेडीयू मतलब शराबबंदी
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बीजेपी के साथ रहते हुए भी जनता में कोई कंफ्यूजन नहीं है, क्योंकि बिहार में साथ रहते हुए भी छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर समेते कई अन्य राज्यों में जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा है. उन्होंने जानकारी दी कि झारखंड में भी जेडीयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में बीजेपी शराब बेच रही है. बिहार में जदयू ने शराबबंदी कर रखी है. बिहार में जदयू इंजन है और बीजेपी डब्बा. झारखंड में झामुमो शराब बांट रही है और बीजेपी शराब बेच रही है.
वहीं, टुंडी के तोपचांची स्थित हटिया मैदान में भी जेडीयू ने जन भावना सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने केके तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे पार्टी में पढ़े लिखे लोग शामिल हैं, जो राज्य को हमेशा आगे बढाने की दिशा में सोचते हैं.