ETV Bharat / state

जेडीयू की चुनावी सभा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- बीजेपी मतलब शराब, जेडीयू मतलब शराबबंदी - धनबाद में जेडीयू ने की दो रैली

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां जोरों पर है. झारखंड में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जेडीयू ने भी कमर कस ली है. बिहार में बीजेपी के सहयोगी जेडीयू ने धनबाद में दो रैलियां की, जिसमें सालखन मुर्मू ने बीजेपी और जेएमएम पर निशाना साधा.

जेडीयू की चुनावी सभा
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:37 PM IST

धनबाद: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो चुका है. आने वाले कुछ ही दिनों में झारखंड में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इसी के मद्देनजर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुट गई है. धनबाद के गोविंदपुर में भी जेडीयू ने एक सभा का आयोजन किया, जिसमें जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखान मुर्मू बीजेपी और जेएमएम पर जमकर बरसे.

देखें पूरी खबर

जेडीयू की सभा में कुर्सियां खाली
गोविंदपुर माडा मैदान में जेडीयू ने जनसभा का आयोजन किया, जिसमें राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू और उनकी पत्नी भी कार्यक्रम में मौजूद थी. यह सभा जेएमएम से पाला बदलकर आए हफीज उद्दीन अंसारी ने तय किया था, लेकिन वहां सभी कुर्सियां खाली दिखी. जिससे नाराज होकर जडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह नाराज हो गए और बिना मीडिया से बात किए ही चले गए.

इसे भी पढ़ें:- 'पांच चरणों में चुनाव कराकर सरकारी तंत्र का फायदा उठाना चाहती है BJP, झारखंड में भी हो एक चरण में चुनाव'

नहीं है कोई नाराजगी
हालांकि, इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू से बात की गई तो उन्होंने नाराजगी की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि तोपचांची में भी एक सभा होनी है जिसके लिए वह यहां से तोपचांची के लिए निकल गए.

झारखंड को सभी ने किया लूटने का काम
सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में सोना, तांबा लोहा, कोयला, यूरेनियम सब कुछ मौजूद है, इसे देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ धनी राज्य होना चाहिए, लेकिन यहां पर चल रही बीजेपी सरकार ने 5 साल तक लूटने का ही काम किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा दो पार्टियों की सरकार रही है और दोनों पार्टियों ने ही झारखंड को लूटने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का झारखंड दौरा, जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में करेंगे शिरकत

बीजेपी मतलब शराब, जेडीयू मतलब शराबबंदी
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बीजेपी के साथ रहते हुए भी जनता में कोई कंफ्यूजन नहीं है, क्योंकि बिहार में साथ रहते हुए भी छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर समेते कई अन्य राज्यों में जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा है. उन्होंने जानकारी दी कि झारखंड में भी जेडीयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में बीजेपी शराब बेच रही है. बिहार में जदयू ने शराबबंदी कर रखी है. बिहार में जदयू इंजन है और बीजेपी डब्बा. झारखंड में झामुमो शराब बांट रही है और बीजेपी शराब बेच रही है.

वहीं, टुंडी के तोपचांची स्थित हटिया मैदान में भी जेडीयू ने जन भावना सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने केके तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे पार्टी में पढ़े लिखे लोग शामिल हैं, जो राज्य को हमेशा आगे बढाने की दिशा में सोचते हैं.

धनबाद: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो चुका है. आने वाले कुछ ही दिनों में झारखंड में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इसी के मद्देनजर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुट गई है. धनबाद के गोविंदपुर में भी जेडीयू ने एक सभा का आयोजन किया, जिसमें जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखान मुर्मू बीजेपी और जेएमएम पर जमकर बरसे.

देखें पूरी खबर

जेडीयू की सभा में कुर्सियां खाली
गोविंदपुर माडा मैदान में जेडीयू ने जनसभा का आयोजन किया, जिसमें राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू और उनकी पत्नी भी कार्यक्रम में मौजूद थी. यह सभा जेएमएम से पाला बदलकर आए हफीज उद्दीन अंसारी ने तय किया था, लेकिन वहां सभी कुर्सियां खाली दिखी. जिससे नाराज होकर जडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह नाराज हो गए और बिना मीडिया से बात किए ही चले गए.

इसे भी पढ़ें:- 'पांच चरणों में चुनाव कराकर सरकारी तंत्र का फायदा उठाना चाहती है BJP, झारखंड में भी हो एक चरण में चुनाव'

नहीं है कोई नाराजगी
हालांकि, इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू से बात की गई तो उन्होंने नाराजगी की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि तोपचांची में भी एक सभा होनी है जिसके लिए वह यहां से तोपचांची के लिए निकल गए.

झारखंड को सभी ने किया लूटने का काम
सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में सोना, तांबा लोहा, कोयला, यूरेनियम सब कुछ मौजूद है, इसे देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ धनी राज्य होना चाहिए, लेकिन यहां पर चल रही बीजेपी सरकार ने 5 साल तक लूटने का ही काम किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा दो पार्टियों की सरकार रही है और दोनों पार्टियों ने ही झारखंड को लूटने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का झारखंड दौरा, जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में करेंगे शिरकत

बीजेपी मतलब शराब, जेडीयू मतलब शराबबंदी
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बीजेपी के साथ रहते हुए भी जनता में कोई कंफ्यूजन नहीं है, क्योंकि बिहार में साथ रहते हुए भी छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर समेते कई अन्य राज्यों में जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा है. उन्होंने जानकारी दी कि झारखंड में भी जेडीयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में बीजेपी शराब बेच रही है. बिहार में जदयू ने शराबबंदी कर रखी है. बिहार में जदयू इंजन है और बीजेपी डब्बा. झारखंड में झामुमो शराब बांट रही है और बीजेपी शराब बेच रही है.

वहीं, टुंडी के तोपचांची स्थित हटिया मैदान में भी जेडीयू ने जन भावना सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने केके तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे पार्टी में पढ़े लिखे लोग शामिल हैं, जो राज्य को हमेशा आगे बढाने की दिशा में सोचते हैं.

Intro:

धनबाद: महाराष्ट्र और हरियाणा का चुनाव हो चुका है और आने वाले कुछ ही दिनों में अब झारखंड के चुनाव की अधिसूचना भी जारी होने वाली है. इसी के मद्देनजर तमाम पार्टियां अपना दमखम जुटाने में जुटी हुई है. आज धनबाद में जनता दल यूनाइटेड की एक सभा गोविंदपुर इलाके में हुई. जहां जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सलखान मुर्मू भाजपा और जेएमएम पर जमकर बरसे.


Body:धनबाद से गोविंदपुर में जदयू की हुई सभा कुर्सियां रह गई खाली


गौरतलब है कि जदयू की आज दो सभा धनबाद में होनी थी.पहली सभा जिले के गोविंदपुर माडा मैदान में होना था जिसमें जेडीयू के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष सलखान मुर्मू और उनकी पत्नी भी मौजूद थी.यह सभा जेएमएम से पाला बदलकर आये हफीज उद्दीन अंसारी ने तय किया था लेकिन वहां पर सभी कुर्सियां खाली दिखी. जिससे नाराज होकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह नाराज होकर निकलते हुए दिखे उन्होंने मीडिया से बात भी नहीं की.

नहीं है कोई नाराजगी

हालांकि इस मामले में जब जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सलखान मुर्मू से बात की गई तो उन्होंने नाराजगी की बात से इनकार करते हुए कहा कि तोपचांची में भी एक सभा होनी है जिसके लिए वह यहां से तोपचांची के लिए निकल गए हैं.उन्होंने कहा की झारखंड में भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा दो पार्टियों की सरकार रही है और दोनों पार्टियों ने ही झारखंड को लूटने का काम किया है.

झारखंड सभी संसाधनों से परिपूर्ण, सभी ने किया लूटने का काम


प्रदेश अध्यक्ष सलखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में सोना, तांबा लोहा, कोयला,यूरेनियम सब कुछ मौजूद है इसे देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ धनी राज्य होनी चाहिए थी लेकिन यहां पर चल रही भाजपा सरकार ने सिर्फ और सिर्फ इसे 5 साल तक लूटने का ही काम किया. जनता सब कुछ समझ रही है विकल्प की तलाश में है और जनता नीतीश मॉडल पर झारखंड का निर्माण करने के लिए आतुर है.

भाजपा मतलब शराब जेडीयू मतलब शराबबंदी

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में साथ-साथ रहते हुए भी जनता में कोई कंफ्यूजन नहीं है क्योंकि बिहार में साथ रहते हुए भी छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर आदि कई अन्य राज्यों में जदयू ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा है. झारखंड में भी सभी सीटों पर चुनाव जदयू लड़ेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा शराब बेच रही है. बिहार में जदयू ने शराबबंदी कर रखी है. बिहार में जदयू इंजन है और भाजपा डब्बा. झारखंड में झामुमो शराब बांट रही है और भाजपा शराब बेच रही है स्कूलों को बंद कर,जनता भी शराब के खिलाफ है.ऐसे में एक विकल्प तलाश के रूप में जनता शराबबंदी को देखते हुए जदयू का समर्थन करेगी.

अरविंद केजरीवाल के पास भी झाड़ू के अलावे नहीं था कुछ

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष से जब यह प्रश्न किया कि झारखंड में अभी एक भी जदयू के विधायक नहीं है ऐसे में सरकार बनाने का सपना कैसे पूरा होगा.उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भी झाड़ू के अलावा कुछ नहीं था लेकिन उसने दो मुख्य नेशनल पार्टियां भाजपा और कांग्रेस को पटखनी देने में सफलता हासिल की. वोट जनता करती है आज झारखंड में भी जिले के सभी उपायुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष की तरह काम कर रहे हैं. झारखंड की जनता सब कुछ देख रही है और आगे आने वाले समय में जदयू को अपना समर्थन जरूर करेगी.


Conclusion:कुल मिलाकर अगर हम या कहें तो बिहार से अलग होकर झारखंड उदय के बाद कुछ दिनों तक जदयू का जनाधार झारखंड में दिख रहा था. कई बार जदयू के मंत्री भी झारखंड में हुए लेकिन, अभी झारखंड में जदयू का जनाधार नहीं दिख रहा है और अभी एक भी विधायक जदयू का झारखंड में नहीं है. ऐसे में जदयू झारखंड में अपना खोया हुआ वजूद पाने की तलाश में जुटी हुई है. ऐसे में अब आने वाले दिन में ही पता चल पाएगा कि झारखंड की जनता नीतीश मॉडल से कितना प्रभावित है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.