ETV Bharat / state

पलमा में 40 वर्ष बाद फिर से लगा जातरा मेला, दिशोम गुरु ने की थी मेले की शुरुआत - धनबाद में आदिवासियों का मेला

धनबाद के पलमा इलाके में 200 वर्षों से पूजा का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन 40 वर्षों से यहां लगने वाला मेला यहां बंद हो गया था, जिसे एक बार फिर से शुरु किया गया है. यह मेला जो 28-30 जनवरी तक चलेगा.

Jatra fair held in Dhanbad after 40 years
पलमा इलाके में मेला का आयोजन
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 10:51 PM IST

धनबाद: जिले में टुंडी इलाके के अति नक्सल प्रभावित पलमा इलाके में 40 सालों से बंद मेले का फिर से शुरुआत की गई. यह मेला झारखंड आंदोलन के समय दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शुरू करवाया था, जो लगभग 40 वर्षों से बंद था. यहां होने वाली आदिवासी समुदाय की पूजा लगभग 200 वर्षों से लगातार हो रही है पूजा कभी भी बंद नहीं हुई है.

देखें स्पेशल स्टोरी

पलमा इलाका घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में माना जाता है. समय-समय पर यहां नक्सली यहां किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं. यह एक ऐतिहासिक इलाका है. यहां पर झारखंड आंदोलन के समय शिबू सोरेन एक आश्रम में रहा करते थे और अलग झारखंड आंदोलन का बिगुल इसी इलाके से फूंका गया था.

इसे भी पढ़ें:- बसंत पंचमी की आज धूम, मां सरस्वती की हो रही है पूजा

आदिवासी समुदाय के लोगों ने इस स्थान पर 50-60 के दशक से ही मेले की शुरुआत की थी. यह मेला इस इलाके का सबसे बड़ा मेला माना जाता था. स्थानीय लोग बताते हैं कि मेले में उस दौर में काफी भीड़ होती थी. धनबाद, जामताड़ा, बोकारो, गिरिडीह संथाल परगना के कई इलाकों से लोग मेला देखने आते थे.

तीन दिनों तक चलेगा मेला
1980 के बाद धीरे-धीरे संगठन कमजोर होता गया और मेला लगना बंद हो गया. हालांकि कुछ लोग मेला के बंद होने का कारण नक्सलियों का खौफ भी बताते हैं. इसे जातरा मेला के नाम से जाना जाता है. लगभग 40 वर्षों के बाद जिला परिषद सदस्य रायमुनी देवी और स्थानीय मुखिया के साथ गांव के लोगों ने मिल बैठकर फिर से मेला लगाने की पहल की है. यहां एक बार मेला का आयोजन किया गया है, जो 28-30 जनवरी तक चलेगा.

कैसे होती है पूजा
मेले में खास आकर्षण का केंद्र आदिवासियों की पूजा होती है, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. आपको बता दें कि इस पूजा में जो भी पकवान बनता है आदिवासी उसे अपने हाथों से उठाते हैं, वहीं पकवान वह अपने इष्ट देवता और ग्राम देवता को चढ़ाते हैं, साथ ही साथ वहां पर जो बकरे की बली होती है, वह कच्चे खून का भी सेवन आदिवासी पुजारी सादे कपड़े में ढक कर करते हैं. इस पूजा को स्थानीय भाषा में चटिया भी कहा जाता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि पूजा के समय देवता उनके शरीर पर सवार होते हैं.

पूजा की क्या है मान्यताएं
ऐसी मान्यता है कि इस पूजा को करने से गांव में किसी प्रकार की बाधाएं नहीं आती है और अगर गांव में किसी प्रकार की अनिष्ट होने की आशंका होती है, या महामारी फैलने की आशंका होती है, तो इस जगह से देवता इन्हें कुछ संकेत दे देते हैं और यहां जल चढ़ाकर मन्नत मांगने से वह अनिष्ट दूर हो जाता है. लोगों ने बताया कि इस पूजा के करने से चेचक, हैजा, डायरिया, पशुओं में फैलने वाली बीमारी आदि से मुक्ति मिलती है.

धनबाद: जिले में टुंडी इलाके के अति नक्सल प्रभावित पलमा इलाके में 40 सालों से बंद मेले का फिर से शुरुआत की गई. यह मेला झारखंड आंदोलन के समय दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शुरू करवाया था, जो लगभग 40 वर्षों से बंद था. यहां होने वाली आदिवासी समुदाय की पूजा लगभग 200 वर्षों से लगातार हो रही है पूजा कभी भी बंद नहीं हुई है.

देखें स्पेशल स्टोरी

पलमा इलाका घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में माना जाता है. समय-समय पर यहां नक्सली यहां किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं. यह एक ऐतिहासिक इलाका है. यहां पर झारखंड आंदोलन के समय शिबू सोरेन एक आश्रम में रहा करते थे और अलग झारखंड आंदोलन का बिगुल इसी इलाके से फूंका गया था.

इसे भी पढ़ें:- बसंत पंचमी की आज धूम, मां सरस्वती की हो रही है पूजा

आदिवासी समुदाय के लोगों ने इस स्थान पर 50-60 के दशक से ही मेले की शुरुआत की थी. यह मेला इस इलाके का सबसे बड़ा मेला माना जाता था. स्थानीय लोग बताते हैं कि मेले में उस दौर में काफी भीड़ होती थी. धनबाद, जामताड़ा, बोकारो, गिरिडीह संथाल परगना के कई इलाकों से लोग मेला देखने आते थे.

तीन दिनों तक चलेगा मेला
1980 के बाद धीरे-धीरे संगठन कमजोर होता गया और मेला लगना बंद हो गया. हालांकि कुछ लोग मेला के बंद होने का कारण नक्सलियों का खौफ भी बताते हैं. इसे जातरा मेला के नाम से जाना जाता है. लगभग 40 वर्षों के बाद जिला परिषद सदस्य रायमुनी देवी और स्थानीय मुखिया के साथ गांव के लोगों ने मिल बैठकर फिर से मेला लगाने की पहल की है. यहां एक बार मेला का आयोजन किया गया है, जो 28-30 जनवरी तक चलेगा.

कैसे होती है पूजा
मेले में खास आकर्षण का केंद्र आदिवासियों की पूजा होती है, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. आपको बता दें कि इस पूजा में जो भी पकवान बनता है आदिवासी उसे अपने हाथों से उठाते हैं, वहीं पकवान वह अपने इष्ट देवता और ग्राम देवता को चढ़ाते हैं, साथ ही साथ वहां पर जो बकरे की बली होती है, वह कच्चे खून का भी सेवन आदिवासी पुजारी सादे कपड़े में ढक कर करते हैं. इस पूजा को स्थानीय भाषा में चटिया भी कहा जाता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि पूजा के समय देवता उनके शरीर पर सवार होते हैं.

पूजा की क्या है मान्यताएं
ऐसी मान्यता है कि इस पूजा को करने से गांव में किसी प्रकार की बाधाएं नहीं आती है और अगर गांव में किसी प्रकार की अनिष्ट होने की आशंका होती है, या महामारी फैलने की आशंका होती है, तो इस जगह से देवता इन्हें कुछ संकेत दे देते हैं और यहां जल चढ़ाकर मन्नत मांगने से वह अनिष्ट दूर हो जाता है. लोगों ने बताया कि इस पूजा के करने से चेचक, हैजा, डायरिया, पशुओं में फैलने वाली बीमारी आदि से मुक्ति मिलती है.

Intro:धनबाद: कोयलांचल धनबाद के टुंडी इलाके के अति नक्सल प्रभावित पलमा इलाके में 40 सालों से बंद मेले का आयोजन फिर से किया गया है. गौरतलब है कि यह मेला झारखंड आंदोलन के समय दिशोम गुरु कहे जाने वाले शिबू सोरेन ने शुरू करवाया था जो लगभग 40 वर्षों से बंद था हालांकि, यहां होने वाली आदिवासी समुदाय की पूजा लगभग 200 वर्षों से लगातार हो रही है पूजा कभी भी बंद नहीं हुई है.
Body:
आपको बता दें कि पलमा इलाका घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में माना जाता है. समय-समय पर यहां पर नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं यह ऐतिहासिक इलाका है.यहां पर झारखंड आंदोलन के समय शिबू सोरेन एक आश्रम में रहा करते थे और अलग झारखंड आंदोलन का बिगुल इसी इलाके फूंका था.

आदिवासियों की इस अनोखी पूजा- पाठ हो रहे उन्होंने इस स्थान पर 50-60 के दशक में इस स्थान पर मेला लगाना प्रारंभ किया जो इस इलाके का सबसे बड़ा मेला माना जाता था. बुजुर्ग बताते हैं कि उस मेले में लोग उस समय खो जाते थे इतनी भीड़ होती थी. धनबाद,जामताड़ा, बोकारो, गिरिडीह संथाल परगना के कई इलाकों से लोग मेला देखने आते थे.

लेकिन 1980 के बाद धीरे-धीरे संगठन कमजोर होता गया और मेला लगना बंद हो गया हालांकि कुछ लोग मेले का बंद होने का कारण नक्सलियों का खौफ भी बताते हैं.इसे जातरा मेला के नाम से जाना जाता है. लगभग 40 वर्षों के बाद जिला परिषद सदस्य रायमुनी देवी और स्थानीय मुखिया गांव के लोग सभी ने मिल बैठकर फिर से मेला लगाने की पहल की है और फिर से एक बार मेला लगा है जो 3 दिनों तक चलेगा. 28- 30 जनवरी तक चलेगा.

मेले में खास आकर्षण का केंद्र आदिवासियों की पूजा होती है जिसे देखने के लिए काफी संख्या में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं आपको बता दें कि इस पूजा में जो भी पकवान बनता है आदिवासी उसे अपने हाथों से उठाते हैं वही पकवान वह अपने इष्ट देवता और ग्राम देवता को चढ़ाते हैं. साथ ही साथ वहां पर जो बकरे की बली होती है वह कच्चे खून का भी सेवन आदिवासी पुजारी जिसे स्थानीय भाषा में चटिया कहा जाता है वह सादे कपड़े में ढक कर इस कच्चे खून को पी जाते हैं. लोगों का मानना है कि उस समय देवता इनके शरीर पर सवार होते हैं और चुकी बली इसी देवता को दी जाती है देवता के द्वारा बलि के प्रसाद को ग्रहण करने से उनकी पूजा पूर्ण होती है.

ऐसी मान्यता है कि इस पूजा को करने से गांव में किसी प्रकार की बाधा- विघ्न नहीं होती है और अगर गांव में किसी प्रकार की अनिष्ट होने की आशंका होती है या महामारी फैलने की आशंका होती है तो इस जगह से देवता इन्हें कुछ संकेत दे देते हैं और यहां जल चढ़ाकर मन्नत मांगने से वह अनिष्ट दूर हो जाता है. लोगों ने कहा कि इस पूजा के करने से चेचक, हैजा, डायरिया, पशुओं में फैलने वाली बीमारी आदि से मुक्ति मिलती है.

Conclusion:अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास लेकिन जो नजारा आप देख पा रहे हैं यह बिल्कुल सही है और पकवान में हाथ घुसा कर गर्म खोलते तेल से पकवान को निकालने के बाद भी किसी भी लोगों को कोई हानि नहीं पहुंचती है.जिससे लोगों का विश्वास इसके प्रति और बढ़ जाता है.

बाइट
1. मथुरा प्रसाद मुर्मू-स्थानीय
2. राय मुनी देवी-जिला परिषद सदस्य
3. मंटू मुर्मू- स्थानीय शिक्षक
4. नरेश सिंह चौधरी-स्थानीय बुजुर्ग
Last Updated : Jan 30, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.