धनबाद: कोयलांचल के बड़े कारोबारी शंभू नाथ अग्रवाल और नंदलाल अग्रवाल के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर आयकर सर्वे का काम शुरू हुआ है (IT survey at 18 places of business in Dhanbad). सूचना के अनुसार कारोबारी के 18 ठिकानों पर सर्वे चल रहा है. इस काम में धनबाद, पटना और कोलकाता की टीम लगी हुई है. शंभू नाथ अग्रवाल का कोयला, लोहा एवं सीमेंट का बड़ा कारोबारी है.
जानकार बताते हैं कि बहुत दिनों के बाद धनबाद में इतने बड़े पैमाने पर सर्वे का काम शुरू हुआ है. जानकारी के अनुसार शिव शंभू ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, शिव शंभू कंक्रीट प्राइवेट लिमिटेड, होटल मधुबन, गोविंदपुर धनबाद, जय माता अंबे सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, शंभू प्लाजा, गोविंदपुर सहित अन्य जगहों पर सर्वे का काम चला. पटना और कोलकाता की टीम को धनबाद के अधिकारी सहयोग कर रहे हैं. शंभू नाथ अग्रवाल का निवास गोविंदपुर में है.
सर्वे में शम्भु नाथ के कारोबार से जुड़े धनबाद में 15 और कोलकाता में तीन प्रतिष्ठानों में आयकर सर्वे चल रहा है. इनकम टैक्स जमा करने और रिटर्न में गड़बड़ी के आधार पर आयकर विभाग की धनबाद रेंज ने यह कार्रवाई शुरू की है. अगले दो तीन दिनों तक सर्वे जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार निर्देश पर संयुक्त आयुक्त मधुमिता दास और सहायक आयकर आयुक्त सर्किल वन शशि रंजन के नेतृत्व में सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई. करीब 60 आयकर अधिकारी और कर्मचारी सर्वे में जुटे हैं. जिनमें पटना, औरंगाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, देवघर, जामताड़ा, कोलकाता और धनबाद की आयकर विभाग की टीम शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार शम्भु नाथ अग्रवाल कोलकाता में भी रिटर्न दाखिल करते हैं. अबतक कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की सर्वे की जा रही है. माना जा रहा है कि यदि नकदी और जेवरात मिले तो आयकर विभाग इसे रेड में भी तब्दील कर सकता है.