ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः धनबाद में आज से मास्क पहनना अनिवार्य, प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए - धनबाद में मास्क पहनना अनिवार्य

देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार अलर्ट मोड पर है. सभी जिलो में एहतियात के तौर पर सभी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज धनबाद में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

धनबाद डीसी कार्यलय
धनबाद डीसी कार्यलय
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:45 AM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ पूरे देश में कोरोना ने एक बार फिर से कहर बरपा दिया है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने भी 25 नवंबर से मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. वरना फिर से लोगों को परेशानी उठानी होगी और जुर्माना भी देना होगा.

धनबाद में मास्क अनिवार्य
धनबाद में मास्क अनिवार्य

धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 25 नवंबर से सघन मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा.

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों की समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस खतरे से निपटने के लिए जिले के शहरी एवं अर्ध शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाना अत्यंत आवश्यक है.

यह भी पढे़ंः सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुआ था कोरोना

उन्होंने कहा इसलिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने तत्काल प्रभाव से प्रमुख चौक चौराहे, यातायात मार्ग, हाट बाजार इत्यादि में दंडाधिकारी एवं पुलिस के सहयोग से सघन मास्क चेकिंग अभियान 25 नवंबर से शुरू किया जाएगा.

अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले एवं शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अर्थदंड या जुर्माना की वसूली भी की जाएगी.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ पूरे देश में कोरोना ने एक बार फिर से कहर बरपा दिया है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने भी 25 नवंबर से मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. वरना फिर से लोगों को परेशानी उठानी होगी और जुर्माना भी देना होगा.

धनबाद में मास्क अनिवार्य
धनबाद में मास्क अनिवार्य

धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 25 नवंबर से सघन मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा.

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों की समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस खतरे से निपटने के लिए जिले के शहरी एवं अर्ध शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाना अत्यंत आवश्यक है.

यह भी पढे़ंः सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुआ था कोरोना

उन्होंने कहा इसलिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने तत्काल प्रभाव से प्रमुख चौक चौराहे, यातायात मार्ग, हाट बाजार इत्यादि में दंडाधिकारी एवं पुलिस के सहयोग से सघन मास्क चेकिंग अभियान 25 नवंबर से शुरू किया जाएगा.

अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले एवं शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अर्थदंड या जुर्माना की वसूली भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.