धनबाद: भारतीय रेलवे का टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों को चार धाम के दर्शन कराने के लिए खास टूर पैकेज लेकर आई है. इस बार आईआरसीटीसी (IRCTC) 20 मई से केदारनाथ और बद्रीधाम यात्रा पर ले जा रही है. केदारनाथ और बद्रीधाम यात्रा का कार्यक्रम 06 रात और 07 दिन का होगा. जिसके अंतर्गत केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार और ऋषिकेश के दर्शन कराए जाएंगे. यात्रा 20 मई को केदार-बद्री यात्रा के नाम से कोलकाता एयरपोर्ट से शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें: ट्रेनों में यात्रियों को पका भोजन परोसने की फिर शुरुआत करने का आदेश
यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) के अधिकारी निखिल प्रसाद ने बताया कि आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा कोलकाता से हवाई जहाज से पर्यटकों को ले जाया जाएगा. पर्यटकों को कोलकाता से उड़ान भरने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी. यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 40,070 रुपये शुल्क तय किए गए हैं. यात्रा का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
यात्रियों को इस पैकेज के अंतर्गत विमान किराया (दोनों तरफ से) इकोनामी क्लास, रहने की व्यवस्था, नाश्ता और रात का खाना उपलब्ध कराए जाएंगे. यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थल पर मैनेजर की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष छूट उपलब्ध है. 25 से 30 लोगों का समूह बनाकर दर्शन किया जाएगा. बुकिंग करने के लिए सभी यात्री 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर- 9002040020, 9002040126 पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्सएप कर सकते है. इसके अलावा www.irctc tourism.com के माध्यम से भी यात्रा बुक करा सकेंगे.