धनबाद: क्रिकेट के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. जिले में एक बार फिर से आइपीएल फैन पार्क का आयोजन हो रहा है, जिसमें क्रिकेट फैंस बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का लुत्फ उठा रहे हैं. देशभर के 45 शहरों में आइपीएल फैन पार्क का आयोजन होना है. झारखंड में आइपीएल फैन पार्क का आयोजन धनबाद और जमशेदपुर में हो रहा है. आइपीएल फैन पार्क के आयोजन की मेजबानी धनबाद क्रिकेट संघ को सौंपी गई है. स्टेडियम में बैठकर आइपीएल मैच का लुत्फ नहीं उठा पाने वाले क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम वाला फील दिया जा रहा है. धनबाद क्रिकेट संघ ने आइपीएल फैन पार्क का आयोजन 22 और 23 अप्रैल को गोल्फ ग्राउंड में किया है. 22 अप्रैल को आइपीएल फैन पार्क का फैंस ने खूब लुत्फ उठाया. 23 अप्रैल को भी इसका आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें: Dhanbad Drinking Water Problem: समंदर भर की प्यास लिए गुजर गयीं पीढ़ियां, चिरुडीह को आज भी मयस्सर नहीं एक बूंद पानी
एंट्री बिल्कुल फ्री: जेएससीए के पदाधिकारी विनय सिंह ने इस बारे में जानकारी दिते हुए बताया था कि गोल्फ ग्राउंड में इसका आयोजन किया जा रहा है. वैसे क्रिकेट प्रेमी जो स्टेडियम में क्रिकेट का आनंद नही ले पा रहे हैं, वे बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट स्टेडियम का आनंद ले सकते हैं. गोल्फ ग्राउंड के अंदर फूड स्टॉल भी लगा रहेगा. फूड स्टॉल के सामान चार्जेबल हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें एंट्री के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा. पूरी तरह से मुफ्त होगा. बुजुर्गों के लिए चेयर की व्यवस्था रहेगी. बच्चों के लिए मनोरंजन के भी साधन रहेंगे. 22 अप्रैल को 3 बजकर 30 लखनऊ सुपर वर्सेज गुजरात टाइटन्स और शाम 7:30 से मुंबई इंडियन्स वर्सेज पंजाब किंग्स के बीच मैच था, जिसने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. 23 अप्रैल को शाम 3:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज राजस्थान रॉयल्स और 7:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच है, जिसका प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा. बीसीसीआई ने देशभर के 45 शहरों में धनबाद को भी इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए चुना है.