धनबाद: न्यू टाउन हॉल में सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी में निवेश को आकर्षित करने के लिए इंवेस्टर मीट का आयोजन किया गया. इसमें सीईओ और धनबाद के पूर्व उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि रांची देश की 100 स्मार्ट सिटी में शामिल है. इस स्मार्ट सिटी को नॉलेज हब के रूप में विकसित करना है. 656 एकड़ जमीन पर स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है. इसमें इंटीग्रेटेड सड़क, 24 घंटे बिजली-पानी, प्रत्येक घर में दो पानी का कनेक्शन, अंडरग्राउंड केबलिंग, एलपीजी गैस, फाइबर ऑप्टिकल सिस्टम की व्यवस्था होगी.
सीईओ ने बताया कि 52 भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसमे 20 प्रतिशत शैक्षणिक संस्थानों के लिए जमीन आवंटित की जाएगी. विश्व के अव्वल शिक्षण संस्थानों को महज 1 रुपये की टोकन मनी पर यह दिया जाएगा. इसके अलावा 3 और 5 स्टार होटल, हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, शॉपिंग मॉल यहां खोला जा सकता है. स्मार्ट सिटी में सभी आय वर्ग के लोग स्वाभिमान के साथ निवास कर सकें इसका ख्याल रखा गया है, सभी प्रक्रिया पारदर्शी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि धनबाद समेत सूबे के अन्य शहरों में भी सैटेलाइट सिटी बसाने का कार्य चल रहा है, जहां स्मार्ट सिटी से मिलती-जुलती कुछ सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
उद्यमियों ने दिखाई रुचि
वहीं इंवेस्टर के रूप में पहुंचे जिले के जाने माने उद्योगपति अमितेश सहाय और हुबान मल्लिक ने बताया कि यहां बेहतर अपॉर्चुनिटी है, लोकल उद्यमियों के लिए इसके माध्यम से राज्य के विकास में योगदान देने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही एजुकेशन हब बनने से विद्यार्थियों को बहुत फायदा होगा. इस मौके पर कई उद्यमी शामिल हुए और उन्होंने इसमें पार्टिसिपेट करने की इच्छा भी जताई है. कार्यक्रम में सूडा निदेशक सह स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार, धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह नगर आयुक्त और भारी संख्या में उद्योगपति सम्मिलित हुए.