धनबादः एएसआई द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली के मामले की जांच शुरू हो गई है. एसएसपी के आदेश पर निरसा एसडीपीओ ने दुकानदारों से पूछताछ की. जेएमएम नेता द्वारा राज्य एवं जिला पुलिस से ट्वीटर के माध्यम से एएसआई के खिलाफ की गई शिकायत के बाद जांच की जा रही है.
दरअसल ग्यारहकुंड प्रखंड के झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रामनाथ सोरेन ने 5 मई को राज्य एवं जिला पुलिस को ट्वीट कर एक शिकायत की थी, जिसमें सोरेन द्वारा कहा गया था कि कुमारधुबी के एएसआई जिन्नाअली खान सब्जी, मछली एवं अन्य जरूरी सामान बेचने वाले छोटे-मोटे दुकानदारों से अवैध वसूली करते हैं.
झामुमो नेता की शिकायत पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा को जांच करने का आदेश दिया था. दुकानदारों द्वारा एएसआई जिन्ना अली के खिलाफ शिकायत की गई थी.
यह भी पढ़ेंः TOP 10 @10 AM जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
दुकानदारों द्वारा बताया गया था कि एएसआई जिन्ना अली वर्दी की धौंस दिखाकर परेशान करते है. जबरन दुकान हटा देने की धमकी देकर अवैध वसूली करने का काम करते हैं.
मामले की जांच करने पहुंचे एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने मैथन मोड़ के दुकानदारों से पूछताछ की. इस दौरान दुकानदारों ने एसआई द्वारा अवैध वसूली करने की बात को सही ठहराया. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट एसएससी को सौंप दी जाएगी.