धनबादः कोयलांचल के बाघमारा क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक वारदात बढ़ गईं हैं. हाल यह है कि अब रविवार देर रात बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के बेहद करीबी माने जाने वाले राजेश गुप्ता के आवास पर अपराधियों ने गोली चला दी. बाइक से आए दो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए मेन गेट के सामने दो फायर किए. बाद में आरोपी भाग गए. फायरिंग की घटना राजेश गुप्ता के सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना से राजेश गुप्ता के परिवार के लोग भयभीत हैं.
ये भी पढ़ें-धनबाद में देर रात फायरिंग, ढुल्लू महतो के करीबी के आवास के पास चली गोली
कतरास थाना क्षेत्र के निचितपुर में रहने वाले पीड़ित राजेश गुप्ता बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी हैं. वे कोयला व्यवसाय से जुड़े हैं. बीसीसीएल के कोलियरी में कोयला डीओ लगाने का काम करते हैं. पीड़ित राजेश गुप्ता ने कतरास पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस पर मौके पर पहुंचे कतरास थाने के प्रभारी रास बिहारी लाल ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है और मामले की छानबीन में जुटी है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है. मामले को लेकर कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
राजेश गुप्ता पर भी मामला दर्ज
राजेश गुप्ता बरोरा थाने के एक मामले में अभियुक्त थे, जिसमें 12 मई 2013 को पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. उस वक्त कथित तौर पर विधायक और राजेश गुप्ता पर पुलिस की वर्दी फाड़ने का आरोप भी लगा था.