धनबाद: एचई स्कूल में इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम 2019- 20 साइंस एक्जीबिशन सह प्रोजेक्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया. धनबाद के अलावे 7 जिलों के स्कूली बच्चे इस कंपटीशन में शामिल हुए. इसमें सफल प्रतिभागियों को प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
बता दें कि धनबाद के अलावा बोकारो, चतरा, गिरिडीह हजारीबाग, कोडरमा और रामगढ़ जिले के स्कूली बच्चे इस कंपटीशन में शामिल हुए. बच्चों ने151 प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में लगाए गए थे.
एग्जीबिशन में पहुंचे शिक्षा निदेशक ने बताया कि बच्चों के अंदर छिपे आइडिया को बाहर लाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के माध्यम से कई आइडिया इकट्ठा कर रही है. प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका मिलेगा.