धनबादः झरिया की एना की आरके ट्रांसपोर्ट में पिछले दिनों हाजिरी बाबू मोहित श्रीवास्तव की हत्या के बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ आउटसोर्सिंग पहुंचे थे. इस दौरान झरिया थाना के इंस्पेक्टर पीके सिंह की ओर से परिजनों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाईं गईं थीं. इस मामले में इंस्पेक्टर पीके सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. ईटीवी भारत ने सबसे पहले इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: धनबाद में पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना पर CM ने लिया संज्ञान, विभागीय कार्रवाई के आदेश
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजी प्रिया दुबे की ओर से इंस्पेक्टर पीके सिंह को लाठीचार्ज मामले में सस्पेंड किया गया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाठीचार्ज के मामले में संज्ञान लेते हुए धनबाद पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था. सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा व एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने आउटसोर्सिंग पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी. दोनों की ओर से रिपोर्ट बनाकर वरीय अधिकारियों को सौंप दी गई थी.
ये भी पढ़ें-भाई की हत्या का मांगा मुआवजा तो पुलिस ने बरसाई लाठियां
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सोमवार को गिरिडीह के निमियाघाट क्षेत्र में हाजिरी बाबू मोहित श्रीवास्तव का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला भी निमियाघाट थाना में दर्ज किया था. बुधवार को परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ आउटसोर्सिंग पहुंचे थे, जिसके बाद झरिया थाना के इंस्पेक्टर पीके सिंह ने पुलिस के साथ परिजनों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाईं थी.