धनबाद: खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी को रोकने के लिए प्रशासन छापेमारी और निरीक्षण अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को कई थोक खाद्य विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पहुंचकर छापेमारी की गई. खाद्य सामग्रियों के स्टॉक का निरीक्षण किया गया. अचानक हुए इस औचक निरीक्षण से थोक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 2 बजे तक ही खुले रहेंगे बैंक, बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया फैसला
बाघमारा प्रखंड बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ कमल किशोर सिंह, बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार यादव ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था. बताते चलें कि छापेमारी दल में शामिल अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह और बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान दुकानों में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों के स्टॉक और मूल्यांकन की जांच की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों की ओर से खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. ताकि लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को नियमित रुप से खाद्य सामग्री मिलती रहे. अधिकारियों ने कहा कि पिछली बार लॉकडाउन में जमाखोरी और कालाबाजारी की खबर मिली थी. इस बार खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी करते हुए पकड़े जाने की स्थिति में ऐसे दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धारा 7 के तहत कार्रवाई की जाएगी.