धनबादः धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने वार्ड नं 35 का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड नं 35 की इंडस्ट्री कोलियरी में बने पार्क, ऐना तालाब, ऐना के बाउरी बस्ती, कैंटीन स्थित नाली का जायजा लिया. साथ ही साफ सफाई का काम भी देखा. निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने लोगों से कहा कि कोई कर्मचारी गड़बड़ी करते दिखे तो उन्हें कॉल करें.
नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार ने अफसरों को हिदायत दी कि क्षेत्र में कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों को कामकाज दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिया. वहीं स्थानीय लोगों से कहा कि कर्मचारी अगर किसी तरह की गड़बड़ी या फिर अनदेखी करते हैं तो वो उन्हें कॉल कर जानकारी दें. इस दौरान उन्होंने ऐना तालाब के कार्य की भी जानकारी ली. साथ ही खेल मैदान को भी देखा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: विधायक संजीव सरदार ने किया एलबीएसएम कॉलेज का निरीक्षण, जताई चिंता
बता दें कि वॉर्ड नं 35 में 2 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से पूर्व में ऐना तालाब, सिंह नगर तालाब और इंडस्ट्री कोलियरी में पार्क बनवाया गया था, जिसमें कई बार गड़बड़ी पाई गई थी. इस पर पूर्व नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप ने इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे. वहीं ऐना तालाब में अभी कुछ काम बाकी है. इस दौरान भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी ने क्षेत्र की समस्याओं को नगर आयुक्त को बताया. इस पर नगर आयुक्त ने जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है.
सामुदायिक भवन की मांग
भाजयुमो नेता बप्पी बाउरी का कहना है कि वार्ड नं 35 एक अति पिछड़ा क्षेत्र है. यहां पुस्तकालय न होने की वजह से छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर यहां सामुदायिक भवन बनवा दिया जाता है तो छात्र इसे पुस्तकालय की तरह उपयोग में ला सकते हैं.