धनबाद: कोयलांचल के कोविड-19 अस्पताल यानी कि सेंट्रल हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जहां मंगलवार को मरीजों को खाना परोसा गया, जिसमें एक मरीज के खाने की थाली में कीड़ा मिला, जिसके बाद वहां मौजूद मरीजों ने जमकर हंगामा किया और भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
धनबाद जिले में अब तक कुल 200 कोरोना मरीज मिले हैं और वर्तमान में अभी 60 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. पहले भी वहां पर अनियमितताओं की काफी जानकारी आ रही थी, लेकिन आज उस समय मरीजों का सब्र टूट गया जब खाने में मरीजों को कीड़ा मिल गया, जिसके बाद वहां मरीजों ने जमकर हंगामा किया और भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है.
पढ़ें:मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने हटिया डैम का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश
लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध हो इसके लिए सरकार के अलावा कई संस्थाएं काम कर रही हैं. सभी अपने-अपने स्तर से भोजन तैयार कर रहे हैं.