धनबाद: जिले के निरसा में बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. झारखंड और बंगाल सीमा के बॉर्डर पर प्रशासन की ओर से विशेष चौकसी बरती जा रही है. बंगाल से आने और झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का सघन जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 30 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, त्योहारों को लेकर पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ आदेश
दोनों राज्यों की पुलिस प्रतिबद्ध
धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि धनबाद जिले में बंगाल से लगने वाले कुल 5 बॉर्डर एरिया है, जिस पर धनबाद पुलिस की विशेष नजर है. दोनों राज्यों के पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि बॉर्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी. इसके तहत 24 घंटा बॉर्डर पर पुलिस तैनात रहेगी और सभी आने-जाने वाले वाहनों पर विशेष नजर रहेगी, ताकि आने वाले दिनों में बंगाल चुनाव पर किसी तरह की कोई बाधा ना पैदा हो और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके. इसके लिए दोनों राज्यों की पुलिस प्रतिबद्ध है.